22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : नेता को समाज और समाज को नेता की रक्षा करनी चाहिए: सैनी

https://www.patrika.com/nagaur-news/ माली समाज के राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में 482 प्रतिभाएं सम्मानित, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने सामाजिक समन्वय की समझाई महत्ता  

2 min read
Google source verification
BJP State President Madan Lal Saini sent letterCandidate

madan lal

नागौर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि सामाजिक सहयोग एवं सामंजस्य बेहद जरूरी है। इसके बिना पूर्ण सामाजिक विकास की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। समाज का सहयोग करना एवं सामाजिक कार्यों में सहभागिता करने से विकास में गति आती है। सैनी रविवार को लिखमीदास महाराज स्मारक विकास संस्थान अमरपुरा धाम के तत्वावधान में सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान व माली सैनी कर्मचारी विकास संस्थान के सहयोग से आयोजित प्रांतीय प्रतिभा सम्मान समारोह मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। उन्होंने सामाजिक समन्वय की महत्ता समझाते हुए कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में समन्वय स्थापित होना आवश्यक है। समाज की क्षमता का अनुभव राजनेताओं को करना चाहिए। ऐसी क्षमता समाज के अंदर होनी चाहिए। समाज का सहयोग भी आवश्यक है। शिक्षा और सेवा में दिया गया दान इसे श्रेष्ठतम दान में बनाने के साथ अमर कर देता है। इसलिए महत्वपूर्ण यह नहीं है कि कौन कितना कमाता है, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि राशि कहां और किसमें खर्च होती है। शेर के कारण जंगल की रक्षा होती है और जंगल शेर की रक्षा करता है। यह समन्यक बना रहना चाहिए। समाज भी इसी तरह से होना चाहिए। नेता को समाज की और समाज को नेता की रक्षा करनी चाहिए। सैनी ने पीपाड़ जोधपुर में निशुल्क कोचिंग व्यवस्था को सराहनीय बताते हुए नागौर में समाज के छात्रावास भवन के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को मोबाइल का प्रयोग ज्ञान अभिवृद्धि के रूप में ही करना चाहिए । विधायक हबीबुर्रहमान ने सामाजिक संबंधों की महत्ता पर प्रकाश डाला। कायक्रम में एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर बाबूलाल देवड़ा ने समाज में नि:शुल्क आरएएस तथा आईएएस कोचिंग की आवश्यकता पर बल दिया। संस्थान अध्यक्ष गहलोत ने प्रतिभाशाली बालकों शिक्षकों व अभिभावकों का स्वागत किया।
ये प्रतिभाएं हुई सम्मानित

कार्यक्रम में कविता भाटी, प्रेक्षा सैनी, हिमांशु गहलोत, रूपम सांखला, स्नेही सैनी, राजेश्वरी सैनी, दिनेश बागड़ी, सूरजमल सोलंकी, ज्योत्सना भाटी, डॉ पूनम भाटी, डॉ सुनीता सैनी, वीरेंद्र, लाखाराम भाटी, भानुप्रिया कच्छावा, सुनीता परिहार, वसुंधरा परिहार, डॉ आदित्य देवड़ा, डॉ सतीश चौहान सहित 482 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। माली सैनी समाज के महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में विजय प्राप्त करने वाले भी सम्मानित हुए। इसमें बालिका मीनल परिहार, विकास, पुनीत पंवार, मंजू भाटी, हिमाशु व वैजयंती सैनी को अपने कक्षा वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। अमीषा सैनी, ट्विंकल सोलंकी, यश टाक, शशांक परिहार, योगिता टाक, वरुणा टाक को रजत पदक मिला। इसमें संगीतज्ञ दिगंबर व्यास व मेघराज राव के निर्देशन में बालिकाओं ने वंदन-देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। सांखला कलर लैब के सौजन्य से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नि:शुल्क कलर प्रिंट दिए गए। इस अवसर पर हुए नि:शुल्क आयुर्वेदिक व एलोपैथिक चिकित्सा शिविर में भारत सेवा संस्थान जोधपुर के डॉ महेंद्र कच्छावा, डॉ सीमा कच्छावाह, डॉ सुरेंद्र तिवारी, डॉ कृष्णगोपाल ने सेवाएं दी। संचालन बालकिशन भाटी व बजरंग सांखला ने किया।
ये भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी, माली समाज अध्यक्ष रामस्वरूप पंवार, पुरुषोत्तम सोलंकी, महासचिव राधाकिशन तंवर, सचिव हरीशचंद्र देवड़ा, कोषाध्यक्ष कमल भाटी, सदस्य गोविंदराम टाक, पारसमल परिहार, मांगीलाल पंवार उपाध्यक्ष मोती बाबा फु ले, शंकरलाल गहलोत, मांगीलाल पंवार, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अशोक सैनी, रामचंद्र देवड़ा, शंकरलाल गहलोत, पंडित मोहनलाल, पूर्व सभापति बिरदीचंद सांखला, कृपाराम गहलोत, आईदानराम भाटी, कृपाराम देवड़ा, डॉ अश्विनी आर्य, डॉ मनोज कुमार माली, डॉ विकास सैनी, प्रेमसुख टाक, डॉ गणेश सैनी, जयंत सांखला, आनंदसिंह कच्छावा, मांगीलाल गहलोत, रामुराम सैनी आदि मौजूद थे।