25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : विधायक हबीबुर्रहमान का ईनाणा व नागौर में भारी विरोध, मूण्डवा चौराहे पर दिखाए काले झंडे

https://www.patrika.com/nagaur-news/ - कांग्रेस के एक दर्जन दावेदारों को दरकिनार कर पैराशूट उम्मीदवार हबीबुर्रहमान को टिकट देने का विरोध- जयपुर से नागौर लौटते समय रास्ते में ईनाणा के लोगों ने किया विरोध, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

2 min read
Google source verification
black flags shown

MLA Habibur Rahman's protest in Inana Nagaur, black flags shown

नागौर. नागौर विधानसभा सीट से कांग्रेस का टिकट लेकर शुक्रवार शाम को नागौर पहुंचे नागौर विधायक हबीबुर्रहमान व उनके समर्थकों को ईनाणा व नागौर में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। स्थिति बिगड़ते देख दोनों स्थानों पर पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला। नागौर में कांग्रेस कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने ऑयल से चार दीवारी पर नारे लिख दिए और मुख्य दरवाजे पर काले ऑयल की लक्ष्मण रेखा बना दी। जिसको देखते हुए मौके पर नागौर वृत्ताधिकारी सुभाष मिश्रा व पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

गौरतलब है कि टिकट कटने से नाराज नागौर विधायक हबीबुर्रहमान दो दिन पूर्व भाजपा छोडकऱ कांग्रेस में शामिल हुए और गुरुवार रात को कांग्रेस ने उन्हें नागौर से प्रत्याशी बनाकर सबको चौंका दिया। टिकट मिलने के बाद शुक्रवार को जयपुर से रैली के रूप में रवाना होकर शाम को मूण्डवा होते हुए नागौर पहुंचे। नागौर विधानसभा क्षेत्र के मूण्डवा में जहां हबीबुर्रहमान का स्वागत किया गया, वहीं मूण्डवा से छह किलोमीटर आगे ईनाणा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने उनके काफिले का विरोध किया।
विरोध की आशंका को देखते हुए मूण्डवा थाना पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और गाडिय़ों के ऊपर बैठे समर्थकों को नीचे उतारा। इस दौरान कुछ विधायक समर्थकों की ग्रामीणों से कहासुनी हो गई, जिसके बाद विरोध और बढ़ गया। ग्रामीणों का कहना था कि समर्थकों ने उन्हें गाली दी है, विरोध बढ़ता देख पुलिस ने जैसे-तैसे काफिले को निकाला। इसके बाद नागौर के मूण्डवा चौराहे पर विधायक के समर्थक स्वागत के लिए खड़े हुए, लेकिन यहां भी यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हबीबुर्रहमान को काले झंडे दिखाए तथा नारे लगाकर विरोध जताया। विरोध को देखते हुए विधायक मूण्डवा चौराहे पर रूकने की बजाय सीधे आगे बढ़ गए।

धार्मिक स्थलों में दी हाजिरी

विधायक हबीबुर्रहमान ने नागौर पहुंचने के बाद सूफी हमीदुद्दीन नागौरी की दरगाह में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे शहर के बंशीवाला मंदिर गए और धार्मिक स्थलों में भी गए और जीत की मन्नत मांगी। इसके बाद उनका बासनी जाने का कार्यक्रम था, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता पहले ही कांग्रेस कार्यालय पहुंच गए और चार दीवारी पर कालिख पोत दी। उन्होंने चार दीवारी पर ‘पैराशूट उम्मीदवार नहीं चलेगा, मुस्लिम का विरोध नहीं’ नारा लिखकर विरोध जताना शुरू कर दिया, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर जाब्ता तैनात कर दिया। यहां काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद विधायक ने बंशीवाला मंदिर से बाइपास होते हुए बासनी रवाना हो गए। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता भी शांत हो गए। पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।