नागौर. जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार शाम को नागौर विधायक हरेंद्र मिर्धा ने नागौर ब्लॉक, मंडल अध्यक्ष व कार्यकारिणी की बैठक लेकर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने देश के लिए कुर्बानी दी, उनकी कुर्बानी जाया नहीं जाए, इसके लिए काम करना है। इस देश को बचाना है, इसलिए हम सब को मिलकर काम करना है। विधायक ने कहा कि आज झगड़ा सत्ता का नहीं है, आज झगड़ा किसकी सरकार जयपुर व दिल्ली में है, यह नहीं है, झगड़ा इस बात का है कि आज देश कहां जा रहा है, देश के मूल्य क्या हैं। उन्हें कैसे बचाया जा सकता है।
कार्यकर्ताओं ने गिनाई समस्याएं
बैठक में कार्यकर्ताओं ने विधायक को नागौर शहर की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया। ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल भाटी ने बीकानेर फाटक पर निर्माणाधीन आरओबी को जल्द पूरा कर चालू करवाने तथा लंबे समय से बंद बीकानेर फाटक को खुलवाने की मांग की, ताकि जेएलएन अस्पताल, कृषि मंडी एवं बीकानेर रोड पर स्थित सरकारी कार्यालयों, औद्योगिक क्षेत्र व आवासीय कॉलोनियों जाने वाले लोगों को परेशानी से निजात मिल सके। भाटी ने बताया कि गहलोत सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया है। महावीर कोठारी ने नागौर शहर में टूटी सडक़ों को बनवाने की मांग की। पार्षद मकबूल ने ऐतिहासिक गिनाणी तालाब की सफाई करवाने की मांग की। पार्षद दीपक सैनी ने हाथी पोल गांधी चौक से अजमेरी गेट की तरफ जाने वाली मुख्य सडक़ को बनवाने की मांग की। मोहन मेघवाल ने ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की मांग की। मनीष मनिहार ने कहा कि नागौर में बढ़ती नशा प्रवृत्ति को रोता जाए। नशेड़ी युवक आए दिन शहर मे चोरियां कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं की समस्याओं का विधायक मिर्धा ने त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसी के काम नहीं रुकेंगे, सरकार चाहे किसी की हो, नागौर विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य अनवरत होंगे। मिर्धा ने कहा कि समस्याओं का समाधान कराने के लिए अधिकारियों से बात करेंगे। हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मैं आपके बीच में हमेशा आता-जाता रहूंगा।
एक के विकास के लिए एकजुट होने की जरूरत
बैठक में कार्यकारी जिलाध्यक्ष हनुमान बांग्डा ने कहा कि शहर के विकास के लिए सबको एकजुट होने की आवश्यकता है। शहर की सडक़ों में गड्ढ़े ही गड्ढ़े हैं। बांगड़ा ने विधायक मिर्धा से शहर के आरओबी, बीकानेर फोरलेन सहित अन्य समस्याओं के मुद्दों को विधानसभा में उठाने का आग्रह किया। बैठक को रामसिंह सोलंकी, दिलफराज खान, हामिद गौरी, ओमप्रकाश, शांतिलाल सोनगरा आदि ने संबोधित करते हुए कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने की बात कही।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी ली बैठकें
नागौर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अनोपचन्द बिश्नोई ने बताया कि पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर विधायक हरेंद्र मिर्धा की अध्यक्षता में नागौर विधानसभा के बारानी, श्रीबालाजी, अलाय एवं खारी कर्मसोता मंडल की बैठकें आयोजित की गई। बैठक में विधायक मिर्धा ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को संघटन को मजबूत करने एवं संघटन के काम को दिल से करने पर पार्टी कार्यकर्ता को मौका देती है। ब्लॉक अध्यक्ष बिश्नोई ने नागौर ग्रामीण ब्लॉक में कांग्रेस के पदाधिकारियों, कांग्रेस जनों को आने वाले पंचायतीराज चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।