28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

वीडियो : आ तो सुरगा ने शरमावे, इण धरती पर देव रमण ने आवै, आ धरती धोरां री…

नागौर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने मचाई धूम, कलाकारों ने पेश किए लोक गीत एवं देशभक्ति गीत व लोक नृत्य

Google source verification

नागौर. नागौर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम साढ़े 7 बजे से शहर के कांकरिया स्कूल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजस्थान पत्रिका की मुहिम के तहत नागौर जिला प्रशासन व नगर परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड व राजस्थानी लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, एसपी नारायण टोगस, पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, समाजसेवी हुक्मीचंद टाक, दानदाता धर्मेंद्र तापङिया, शिवकुमार राव, माली समाज के अध्यक्ष कृपाराम देवङा सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद मरू कोकिला सीमा मिश्रा ने गणेश वंदना से कार्यक्रम आगे बढाते हुए राजस्थानी लोक गीतों से समां बांध दिया। मिश्रा ने आ तो सुरगां ने शरमावे, इण धरती पर देव रमण ने आवै, आ धरती धोरां री…पेश कर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में बाॅलीवुड के पार्श्व गायक सतीश देहरा ने ‘कण-कण सू गूंजे जय जय राजस्थान…’ गीत प्रस्तुत कर राजस्थानी संस्कृति और इतिहास को जीवंत कर दिया। इसके बाद बॉलीवुड गायक कलाकार रविन्द्र उपाध्याय ने जब जोशीले गाने ‘हरियाला बन्ना नादान बन्ना हो’… गाया तो खचाखच परिसर तालियों से गूंज उठा। उपाध्याय ने फ़िल्मी गाना ‘जिया लागे ना…’ गाकर श्रोताओं में बॉलीवुड की रंगत भर दी। श्रोताओं की डिमाण्ड पर उपाध्याय ने अपनी आगामी फ़िल्मअंग्रेज़ी रंग रसिया का गाना और फिल्म रक्त चरित्र का टाइटल सॉन्ग गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में राजस्थानी गीतकार सोनू कंवर ने भी एक से बढकर एक गीत पेश किए। कार्यक्रम में मंच संचालन शरद जोशी ने किया।

ये रहे कार्यक्रम के सहयोगी

सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में दानदाता व समाजसेवी सुरेश राठी, धर्मेंद्र तापङिया, हुक्मीचंद टाक, शिवकुमार राव, कृपाराम देवङा व आशिष एवं विमल किशोर अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

प्रशासन का रहा सहयोग

नागौर स्थापना दिवस समारोह में सभापति मीतू बोथरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर चम्पालाल जीनगर, आयोजन समिति अध्यक्ष व नागौर एसडीएम गोविन्दसिंह भीचर, एएसपी सुमित कुमार, आयुक्त रामरतन चौधरी, पार्षद नवरत्न बोथरा, समाजसेवी भोजराज सारस्वत, हरिराम धारणिया, नृत्यगोपाल मित्तल, कृषि मंडी सचिव रघुनाथ राम सिंवर, तहसीलदार नरसिंह टाक, रामनिवास सांखला अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर परिषद के साथ पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। कोतवाल वेदपाल शिवरान ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

आज होगी भजन संध्या

स्थापना दिवस समारोह के तहत 30 अप्रेल, अक्षयतृतीया को शहर के बंशीवाला मंदिर परिसर में शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गायक कलाकार अनिल नागौरी व सुनीता स्वामी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। भजन संध्या का आयोजन नगर परिषद की ओर से किया जाएगा।

किले में नि:शुल्क रहेगा प्रवेश

नागौर स्थापना दिवस पर 30 अप्रेल को अहिछत्रगढ़ किले में फोर्ट प्रबंधन की ओर से सुबह 9 से दोपहर तीन बजे तक पर्यटकों एवं शहरवासियों के लिए नि:शुल्क प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। इस मौके पर किले के मुख्य द्वार पर सुबह ध्वजारोहण भी किया जाएगा।