
नागौर/कुचेरा. राष्ट्रीय राजमार्ग-89 पर कुचेरा थाना क्षेत्र के बुटाटी सरहद में सोमवार दोपहर बाद बोलेरो व कार की भिड़ंत हो गई, जिसमें कुल 13 लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस 108 व निजी वाहनों से कुचेरा व मेड़ता सिटी पहुंचाया गया। कुचेरा से सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर नागौर रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार बीकानेर जिले की नोखा तहसील के पांचू थाना क्षेत्र के मांडेलिया गांव निवासी करणसिंह (78), किशनसिंह (65), गुमानसिंह (74) एवं दुर्गसिंह (55) पुत्रगण धूकलसिंह चारों भाई अपने परिजन गंगासिंह (65) पुत्र शैतानसिंह, प्रतापसिंह (30) पुत्र किशनसिंह व मनोहरसिंह (47) पुत्र सांवतसिंह के साथ बोलेरो जीप से क्षेत्र के खींयांस गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहे थे। वहीं जिले के परबतसर थाना क्षेत्र के पीपलाद गांव निवासी नीतू, आचू, संजू, कैलाश व नरेंद्र कार में बुटाटी धाम परिक्रमा लगाकर लौट रहे थे कि बुटाटी व पूनास फांटा के बीच दोनों वाहनों में आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, गनीमत रही कि तब तक दोनों वाहनों में सवार सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया। टक्कर में कुल 13 जने घायल हो गए। जिनमें से बोलेरो में सवार सात जनों को एम्बुलेंस 108 व निजी वाहनों से कुचेरा के राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नागौर रेफर कर दिया। वहीं कार में सवा सभी छह जनों को निजी वाहन से मेड़ता सिटी के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से उन्हें अजमेर रेफर कर दिया।
तो सभी जल जाते
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में टक्कर लगते ही आग लग गई और कुछ ही समय में दोनों वाहनों से लपटें निकलनी शुरू हो गई। लेकिन आसपास की ढाणियों में रहने वाले बाशिन्दों व वाहन चालकों ने सतर्कता व मानवीयता दिखाते हुए पुलिस के सहयोग से दोनों वाहनों में सवार सभी 13 घायलों को बाहर निकाल लिया, वरना वाहनों में लगी आग से सभी जल जाते, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
गड्ढ़ा बना हादसे का कारण
घटना स्थल पर राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क में बना गड्ढ़ा हादसे का कारण बन गया। सड़क में एकाएक गहरा गड्ढ़ा आ जाने से वाहन चालकों ने अपने वाहनों को गड्ढ़े से बचाने का प्रयास किया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए।
लग गया जाम
राजमार्ग पर एकाएक हुए हादसे के कारण एकबारगी दोनों ओर जाम लग गया, जिससे राजमार्ग के दोनों तरफ एक से डेढ़ किमी तक वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। बाद में पुलिस ने वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया व यातायात सुचारू करवाया।
चार जने जोधपुर रेफर
कुचेरा थाना क्षेत्र के बुटाटी व पुनास फांटा के बीच हुए हादसे के सात घायलों का नागौर के जेएलएन राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद चार गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया।
दुर्घटना के बाद बीकानेर जिले की नोखा तहसील के पांचू थाना क्षेत्र के मांडेलिया गांव निवासी करणसिंह, किशनसिंह, गुमानसिंह एवं दुर्गसिंह पुत्रगण धूकलसिंह, गंगासिंह पुत्र शैतानसिंह, प्रतापसिंह पुत्र किशनसिंह एवं मनोहरसिंह पुत्र सांवतसिंह को पहले कुचेरा तथा वहां से नागौर रेफर किया गया। नागौर में प्राथमिक उपचार के बाद प्रतापसिंह, किशनसिंह, गंगासिंह व दुर्गसिंह की स्थिति गंभीर होने पर चारों को जोधपुर रेफर कर दिया।
एक एम्बुलेंस से किया रेफर
नागौर से जोधपुर रेफर करते समय चारों को एक ही एम्बुलेंस से भेजा गया। हालांकि एक एम्बुलेंस में दो जनों की जगह होती है, लेकिन घायलों द्वारा प्राइवेट एम्बुलेंस का खर्चा वहन नहीं करने की स्थिति होने तथा अस्पताल में दूसरी एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर एक जने को रजाई बिछाकर एम्बुलेंस में नीचे ही सुला दिया, जबकि एक घायल को बैठे-बैठे जोधपुर जाना पड़ा।
Published on:
24 Oct 2017 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
