28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : निरीक्षण की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को भेजेंगे, सड़कों में सुधार अवश्य होगा

सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता गुणवत्ता नियंत्रण जसवंतलाल खत्री से विशेष बात

2 min read
Google source verification
CE Jashwant khatri

नागौर. राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से पिछले करीब सवा महीने से प्रदेश में निकाली जा रही सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा मंगलवार को नागौर पहुंची। यात्रा को लीड कर रहे पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता गुणवत्ता नियंत्रण जसवंतलाल खत्री से यात्रा के उद्देश्य और क्या फायदा होगा, इसको लेकर पत्रिका ने विशेष बातचीत की।

प्रश्न : सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा का क्या उद्देश्य है और इससे आमजन को क्या लाभ होगा?

जवाब : लोक प्रशासन की तरह लोक निर्माण में भी प्रामाणिकता, पारदर्शिता, शुचिता, मितव्ययता और दायित्वबोध का समावेश हो, इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से यह यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

प्रश्न : यात्रा में पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों से निरीक्षण करवाया जा रहा है, इसका क्या कारण है?

जवाब : यह यात्रा पीडब्ल्यूडी और तकनीकी शिक्षा निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान निरीक्षण में पारदर्शिता लाने के लिए हमने पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों को शामिल किया है, क्योंकि वे किसी पूर्वाग्रह से ग्रस्त नहीं हैं और सही रिपोर्ट देंगे। वे किसी से प्रभावित भी नहीं होंगे। इसके साथ यह काम उनके आगे भी काम आएगा।

प्रश्न : निरीक्षण के बाद क्या सड़कों की गुणवत्ता में सुधार आएगा?

जवाब : निरीक्षण के लिए हमने 17 बिन्दु तैयार किए हैं, जिनके लिए 100 नम्बर की मार्किंग है। विद्यार्थियों की ओर से भरे जाने वाले मूल्यांकन प्रपत्रों की हम समीक्षा करेंगे। समीक्षा के बाद उनमें जिन-जिन बिन्दुओं पर सड़कों की गुणवत्ता में कसर रही है, उनको लेकर मुख्य अभियंता और अतिरिक्त सचिव के हस्ताक्षर से पत्र सड़क बनाने वाले संबंधित अधिकारियों को भेजे जाएंगे और सुधार के निर्देश दिए जाएंगे।

प्रश्न : सड़कों की गुणवत्ता में खामियां आमजन किसको बताएं?

जवाब : वैसे तो हर सडक़ पर नागरिक सुरक्षा के बोर्ड लगे रहते हैं, जिन पर पूरी जानकारी रहती है। फिर भी यदि जिला मुख्यालय के अधिकारियों को इस बारे में बताया जा सकता है। जहां समस्या है, वहीं समाधान भी है।

प्रश्न : इससे पहले आपकी ओर से नागौर जिले में कई सड़कों की जांच की गई और उनमें कमियां भी मिली, इसके बावजूद आज तक सुधार नहीं हुआ। ऐसे में आगे क्या गारंटी है कि सुधार होगा?

जवाब : जांच की प्रक्रिया में हमारी भूमिका जांच तक सीमित है। उसके बाद कार्रवाई करने की एक सतत प्रक्रिया है। यह एक दिन में नहीं हो सकती। लेकिन इतना कह सकता हूूं सरकार कार्रवाई अवश्य करेगी।