28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

Video : हमराह में करवाया योगाभ्यास, बच्चों ने दिखाए कराटे के हैरतअंगेज करतब

https://www.patrika.com/nagaur-news/ नागौर में राजस्थान पत्रिका की ओर से कलक्ट्रेट रोड पर हुआ हमराह कार्यक्रम

Google source verification

नागौर. शहरवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजस्थान पत्रिका की ओर से इस रविवार भी हमराह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों से लेकर युवा एवं बुजुर्गों ने भाग लेकर फिजिकल एक्सरसाइज की। शहर के कलक्ट्रेट रोड पर नेहरू उद्यान के सामने सुबह साढ़े 6 से 8 बजे तक आयोजित हमराह कार्यक्रम में सेंट एंसलम स्कूल के बच्चों ने जहां शिक्षकों के साथ पहुंचकर अपनी भागीदारी निभाई, वहीं कराटे का प्रशिक्षण ले रहे छोटे-छोटे बच्चों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर शहरवासियों को अचंभित कर दिया।

योग प्रशिक्षक सीताराम तांडी व महेन्द्र सोनी ने बच्चों के साथ हमराह में शामिल सभी लोगों को योगाभ्यास करवाया। क्रीड़ा परिषद से आए अनिल जोशी व राजवीरसिंह ने वरिष्ठ नागरिकों को रूमाल झपट्टा गेम खिलाकर कार्यक्रम को उपयोगी बनाया। कृषि मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष भोजराज सारस्वत, विधि महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. शंकरलाल जाखड़ ने कार्यक्रम को संबोधित कर स्वास्थ्य के साथ देश को मजबूत बनाने के लिए 7 दिसम्बर को मतदान अवश्य करने का संकल्प दिलाया। वहीं आयोजना अधिकारी व स्वीप का काम देख रहे श्रवणलाल रेगर ने मतदान की स्वच्छ शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जाट समन्वय समिति के अध्यक्ष परमाराम जाखड़, कृषि अधिकारी ब्रजपाल मंडा, शिक्षक पवन मांजू सहित कई शहरवासी शामिल हुए।