
महिला सरपंच के साथ मारपीट, फोटो- पत्रिका नेटवर्क
Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले की ग्राम पंचायत खरेश सरपंच फुलमा पंवार व उनके पति तख्ताराम के साथ मारपीट सम्बन्धी शिकायत खुनखुना थाने में दर्ज करवाई गई है। जानकारी के अनुसार कटानी रास्ता निकालने के विवाद को लेकर मारपीट हुई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार खरेश ग्राम के एक कटानी रास्ते पर ग्रेवल सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था, उस दौरान सरपंच फूलमा पंवार उनके पति तख्ता राम वहीं पर मौजूद थे। सड़क निर्माण के दौरान पास के ही खेत मालिक वहां पर पहुंचे और उन्होंने सड़क निर्माण में बाधा डालते हुए झगड़ा करना शुरू कर दिया। सरपंच के साथ मारपीट शुरू कर दी, सरपंच के पति के पीछे कुल्हाड़ी लेकर दौड़े। बताया जा रहा है कि इस हमले में सरपंच पति को चोट भी आई हैं।
खूनखुना थानाप्रभारी देवीलाल बिश्नोई ने बताया कि सरपंच की ओर से रिपोर्ट दी गई है। अलग-अलग धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में भंवरसिंह, भंवर कंवर, रणवीरसिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।
नेता विपक्ष टीकाराम जूली ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि हाल ए राजस्थान…प्रदेश में महिलाओं और दलितों पर अत्याचार का बढ़ता कहर…डीडवाना (नागौर) की खरेश ग्राम पंचायत की दलित महिला सरपंच फुलमा देवी मेघवाल के साथ हुई मारपीट की घटना अत्यंत निंदनीय है। जनता द्वारा चुनी हुई दलित महिला जनप्रतिनिधि के साथ इस प्रकार की अभद्रता ने प्रदेश को शर्मसार किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीबों, महिलाओं, दलितों आदिवासियों और पिछड़ों पर लगातार हो रही ऐसी घटनाएं दर्शाती हैं कि प्रदेश में आमजन सुरक्षित नहीं हैं। दबंगों द्वारा उनके पति तख्ताराम जी पर कुल्हाड़ी से किया गया जानलेवा हमला यह साफ दर्शा रहा है की प्रदेश में कानून-व्यवस्था का राज नहीं, गुंडों का राज चल रहा है।
टीकाराम जूली ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग है कि घटना में तुरंत संज्ञान लेकर कठोरतम धाराओं में तुरंत मुकदमा दर्ज कर दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए l
Published on:
09 Jun 2025 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
