
Yunukh Khan Sideline in the program of Union Minister Nitin Gadkari
नागौर. प्रदेश की वसुंधरा राजे सरकार के हीरो एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री रहे यूनुस खान को सोमवार को नागौर में आयोजित नागौर-सालासर सेक्शन सडक़ परियोजना के लोकार्पण समारोह में पूरी तरह साइड लाइन किया गया। एक समय था जब खान पूरे जिले की पंचायती करते थे और पूर्व मुख्यमंत्री राजे के खासों में गिनती होती थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में डीडवाना की बजाय टोंक से चुनाव लड़वाया, जहां वे सचिन पायलट से बड़े अंतर से चुनाव हार गए।
विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भाजपा एवं कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी तैयारी में नागौर सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री सीआर चौधरी ने सडक़ परियोजना का लोकार्पण, रोगजार मेले का उद्घाटन एवं केन्द्रीय विद्यालय के भवन का शिलान्यास का कार्यक्रम रखा, जिसमें केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मुख्य अतिथि बनाया गया। हालांकि गडकरी निर्धारित कार्यक्रम से करीब दो घंटे देरी से पहुंचे, लेकिन जब वे मंच पर चढ़ गए तो उनके पीछे यूनुस खान भी मंच पर चढऩे लगे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। काफी मशक्कत के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष रमाकांत शर्मा व भाजयुमो के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मुण्डेल ने उन्हें मंच पर चढ़ाया। इस घटनाक्रम से यूनुस खान का चेहरा उतर गया। इसके बाद दीप प्रज्वलन में यूनुस खान दूर दिखे।
जब मंत्री गडकरी के स्वागत की बारी आई तो भी यूनुस खान को दूर रखा गया, वे अपनी कुर्सी पर बैठे-बैठे चुपचाप देखते रहे। स्वागत के बाद जब मंत्री गडकरी व मंत्री चौधरी ने सडक़ परियोजना का रिमोट का बटन दबाकर लोकार्पण किया तो शिलापट्ट पर यूनुस खान का नाम गायब था, जबकि जायल की पूर्व विधायक मंजू बाघमार का नाम विशिष्ट अतिथि में था।
यह देखकर कार्यकर्ताओं में यह चर्चा होने लगी कि जब खान पीडब्ल्यूडी मंत्री थे, जब उन्होंने पशु प्रदर्शनी स्थल से कई परियोजनाओं का लोकार्पण करवाया था और उसमें नागौर सांसद व केन्द्रीय मंत्री होने के बावजूद सीआर चौधरी का नाम नहीं लिखवाया। यह उसी का परिणाम है। हालंाकि बाद में केन्द्रीय मंत्री गडकरी अपने उद्बोधन में खान की तारीफ कर उन्हें राजी करने का प्रयास किया।
Updated on:
29 Jan 2019 09:17 pm
Published on:
29 Jan 2019 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
