19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जया किशोरी के लिए बना 1 लाख वर्गफीट का डोम, भीड़ बढ़ने पर 50 हजार वर्ग फीट सुरक्षित

400 ग्राम वजनी कलश सिर पर लिए 4 घंटे में 5 किमी चली महिलाएं, 200 से अधिक मंचों से बरसे फूल, सांसद फिरोजिया ने उठाई श्रीकृष्ण की प्रतिमा

less than 1 minute read
Google source verification
kishori_1feb.png

4 घंटे में 5 किमी चली महिलाएं

नागदा. जनमानस को धर्म की राह बताने वाली जयाकिशोरी की कथा के लिए विशाल डोम बनाया गया है. श्री हिंदू सनातन जागृति मंच के तत्वावधान में वारको सिटी में बुधवार से उनकी कथा शुरु हुई जोकि 7 फरवरी तक चलेगी। इससे पहले शहर में कलश यात्रा निकली. गली मोहल्लों से लेकर मीलों दूर गांवों से आई सैंकड़ों हजारों महिलाएं 400 ग्राम वजनी कलश सिर पर उठाए लगातार 4 घंटे चलीं.

5 किमी की इस यात्रा में पग-पग पर बने 200 से अधिक मंचों से लगातार 40 मिनट तक पुष्पवर्षा हुई। कृष्णा जीनिंग परिसर से शुरू हुई कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से गुजरकर कथा स्थल पहुंची। आयोजन समिति के सामने भीड़ मैनेजमेंट केे साथ ट्रैफिक भी बड़ी चुनौती थी। इससे पार पाने के लिए समिति ने कलश यात्रा को लयबद्ध चलाया, जिससे जीनिंग परिसर से वारको सिटी की दूरी 4 घंटे में तय हो गई।

सांसद अनिल फिरोजिया श्री राधा-कृष्ण की प्रतिमा उठाए हुए चल रहे थे तो साथ में पत्नी संध्या फिरोजिया कलश उठाएं चल रही थी। विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, कार्यक्रम संयोजक प्रकाश जैन, अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पोरवाल, महासचिव प्रफुल्ल शुक्ला आदि ने कथा पौथी उठाने का सौभाग्य प्राप्त किया।

मीडिया प्रभारी नीलेश मेहता ने बताया लगभग 1 लाख वर्गफीट का डोम बनाया गया है। जहां लगभग 50 हजार लोग एक साथ बैठकर कथा सुन सकते हैं। भीड़ बढ़ती है लगभग 50 वर्गफीट जगह अलग से सुरक्षित हैं। बुधवार को कथा के पहले दिन जयाकिशोरी अपने मुखारविंद से श्रीमद भागवत महात्मय कथा, नारदजी भक्ति वार्तालाप, गोकर्णजी की कथा सुना रहीं हैं। पांडाल में 8 एलईडी रहेगी, सुरक्षा के लिए 20 सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैैं। कथा का सीधा प्रसारण अनुभव टीवी पर होगा। फेसबुक से भी कथा का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।