
police,memorandum,Dalit groom,
झार्डा. नागगुराडिय़ा में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारने के मामले में पुलिस ने १७ सर्वणों पर मामला दर्ज कर लिया है। बता दें रविवार शाम अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया था कि संजय पिता सीताराम चौहान 14 अप्रैल को झारडा क्षेत्र के नागगुराडिय़ा निवासी विष्णुबाई से शादी करने बारात लेकर पहुंचा था। यहां स्वर्ण समाज के लोगों ने दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया था। झारडा थाने पर गांव वालों द्वारा प्रकरण दर्ज करने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर रविवार देररात पर गुराडिय़ा के 17 लोगों पर पुलिस प्रकरण दर्ज किया गया। थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खलाटे ने सोनू पिता बगदीराम लोहार, धर्मेंद्र पिता भगदा लोहार, राहुल पिता भगदा लोहार, रामगिर पिता शवगीर गोस्वामी, महादेव पिता उदयगीर गोस्वामी, ईश्वर सिंह पिता करण सिंह राजपूत, भगवान सिंह पिता करण सिंह राजपूत, दतूसिंह पिता करण सिंह राजपूत, श्रवण सिंह पिता बहादुर सिंह राजपूत, ऊंकारसिंह पिता बहादुर सिंह राजपूत, टीकम सिंह पिता बहादुर सिंह राजपूत, दिलीप पिता बसंत सिंह राजपूत, श्रवणसिंह पिता बसंतसिंह राजपूत, सोनू पिता विक्रम सिंह भाट, टिम्पू पिता विक्रमसिंह राजपूत, श्रीपाल पिता भगवान सिंह, बहादुर पिता रामसिंह राजपूत पर केस दर्ज किया।
----
बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत
खरसौदखुर्द (बडऩगर)
ञ्च पत्रिका. उज्जैन-बडऩगर मार्ग पर सोमवार सुबह खरसौद खुर्द बस स्टैंड पर बाइक की टक्कर से एक वृद्ध व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद बाइक चालक घटना स्थल से फरार हो गया। इंगोरिया पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 7.30 बजे ग्राम रसुलाबाद निवासी गोविंद पिता किशनलाल शर्मा बस से अपने पैतृक ग्राम खरसौद खुर्द रसोई बनाने जा रहा था। खरसौद खुर्द में बस से उतरने के बाद रसोई बनाने के सामान को हाथों में लेकर सड़क पार कर रहा था उसी दौरान तेज रफ्ताक से आ रही अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर से वृद्ध गोविंद सिर के बल सड़क पर जा गिरा और गंभीर चोंट के कारण उसने घटना स्थल पर ही दम तोड दिया। वृद्ध केशव को पीएम के लिए शासकीय चिकित्सालय बडऩगर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 304ए में प्रकरण पंजीबद्ध कर वाहन की तलाश कर रही है।
Published on:
17 Apr 2018 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allनागदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
