28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

34 किलो वजन कम करने पर मिले 34 हजार करोड़ रूपए

सांसद अनिल फिरोजिया के वजन कम करने टू-लेन उज्जैन-जावरा रोड के फोर-लेन होने की राह खुली, दो पुराने प्रोजेक्ट सोलर प्लांट व एफएम की भी जल्द सौगात भी मिलने की उम्मीद

2 min read
Google source verification
mp_pic.png

सांसद अनिल फिरोजिया

नागदा. सांसद अनिल फिरोजिया MP Anil Firojia द्वारा वजन कम किए जाने से जिले के लोगों को बड़ी सौगात मिल रही है. कुछ समय पहले उज्जैन आए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद अनिल फिरोजिया को प्रति किलो वजन कम करने पर 1 हजार करोड़ रुपए देने का वादा किया था। सांसद ने 7 महीने में 34 किलो वजन कम किया है। ऐसे में वादे के मुताबिक 34 हजार करोड रुपए 34 thousand crores to MP Anil Firojia for losing 34 kg उन्हें विकास कार्यों के लिए मिले है। इस राशि से उज्जैन-जावरा टू-लेन सडक के फोर-लेन होने की राह खुलने के साथ जावरा से पीथमपुर तक करीब 115 किमी का फोर-लेन बनाने की भी तैयारी है।

खबर है कि उज्जैन-जावरा टू-लेन सडक को भी नए सिरे से फोर-लेन बनाया जा सकता है। 12 अक्टूबर को नागपुर में केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने फोर-लेन सडक को लेकर सैद्धांतिक स्वीकृति दी है। साथ ही संबंधित विभाग से डीपीआर भी मांगी है। उज्जैन-जावरा सडक पर स्थित टोल का मामला विचाराधीन है। ऐसे में यह मसला चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।

ट्रैफिक और हादसों को देखते हुए लिया निर्णय
हाइवे पर बढते ट्रैफिक और लगातार हादसों को देखते हुए इसे फोर-लेन करने की मांग उठी है। गत 22 अगस्त को हुए जीप हादसे में स्कूली बच्चों की मौत के बाद इस मांग ने तूल पकड़ा है। भूतेड़ा से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे शुरू होने के बाद इस पर ट्रैफिक और बढ़ने की संभावना है।

बाकी दो प्रोजेक्ट की स्थिति
एफएम: 40 किलोवॉट का ट्रांसमीटर रतलाम पहुंच चुका है। कुछ तकनीकी प्रक्रिया के बाद इसे कम्यूनिटी हॉल के पास तैयार किए गए कमरे में स्थापित कर शहरवासियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में लगभग डेढ़ से दो महीना और लगेगा।

सोलर: 600 करोड के प्लांट की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यहां दो ग्रिड बनेगी। एक बिजली कंपनी बनाएगी, जिसके लिए कंपनी को लगभग 3 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं दूसरी ग्रिड एनटीपीसी बनाएगी। इसके टेंडर भी जल्द आमंत्रित किए जाएंगे। सौलर प्लांट परिसर में डामर सड़क बनेगी। जिसके लिए लगभग 40 लाख रुपए का भुगतान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क को दे दिए गए है। अभी मौके पर बिजली लाइन हटाने का काम चल रहा है।