18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जया किशोरी की कथा में हजारों लोगों की भीड़ में घुस गया जानवर, मच गई खलबली

कथा में कहा- सकारात्मकता व नकारात्मकता व्यक्ति के व्यवहार पर निर्भर  

less than 1 minute read
Google source verification
nagda2.png

नागदा. मशहूर कथावाचक जया किशोरी की इन दिनों शहर में कथा चल रही है. शहर के वारको सिटी में चल रही उनकी कथा सुनने रोज हजारों लोग आ रहे हैं. कथा के पांचवें दिन जया किशोरी ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करने के साथ गोवर्धन प्रसंग का भी कथानक सुनाया। कथा में उन्होंने यह भी कहा कि सकारात्मकता व नकारात्मकता व्यक्ति के व्यवहार पर निर्भर होती है. कथा के दौरान उस समय खलबली मच गई जब यहां एक जानवर घुस आया. लोग इधर—उधर भागने लगे लेकिन पुलिस और आयोजकों ने स्थिति को तुरंत काबू में कर लिया.

कथा दौरान जया किशोरी ने कहा कि श्रीकृष्ण माखन चोरी जैसी लीलाएं करते थे, मेरा बच्चाें से अनुरोध हैं कि भगवान से बराबरी करने में चोरी नहीं करें। वे श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन कर रहीं थीं इसी दौरान कथा पंडाल में एक जानवर घुस आया। बताया जा रहा है कि यहां एक गाय या सांड आ गया था जिससे पंडाल में खलबली मच गई। लोग इधर—उधर भागने लगे.

हालांकि समिति सदस्यों और पुलिसकर्मियों ने तुरंत आगे आक व्यवस्था को संभाल लिया. पुलिसकर्मियों और आयोजकों ने यहां घुसी गाय या सांड को हटाकर श्रद्धालुओं को आश्वस्त करते हुए बांधे रखा।

कथा में जया किशोरी ने कहा- सकारात्मकता व नकारात्मकता व्यवहार पर निर्भर है। व्यवहार सकारात्मक हैं तो वह सकारात्मकता फैलाएगा और जो नकारात्मक व्यवहार का है वह नकारात्मकता फैलाएगा। उन्होंने एक और अहम बात कही कि बराबरी मत करो। सोमवार को कथा में रुकमणी विवाह प्रसंग, कंस वध, रासलीला, उद्धव संवाद का वर्णन होगा।