27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता भूल गए मर्यादा, महिला को मारने दौड़े, गालियां भी दीं, देखें VIDEO

नागदा के भाजपा पार्षद ने मामूली विवाद में महिला से की अभद्रता, वीडियो वायरल हो गया...। नेताजी के खिलाफ एफआईआर दर्ज...।

2 min read
Google source verification

नागदा

image

Manish Geete

Oct 29, 2022

nagda.png

नागदा (उज्जैन)। तेरी औकात क्या है, मैं बताऊं। इतनी औकात हो गई है तेरी कि तू मुझसे बात करे। ज्यादा बोली तो एक रख दूंगा। यह शब्द किसी मोहल्ले के बदमाश के नहीं हैं। यह शब्द हैं हाल ही में चुनाव जीतकर आए भाजपा के पार्षद महेंद्र सिंह चौहान के। मामूली विवाद पर अपनी पड़ोसन से ऐसे लड़े कि अब इनकी किरकिरी हो रही है। पार्षद ने महिला को गंदी-गंदी गालियां दी, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है। इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने भाजपा पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

मामला नागदा की दयानंद कॉलोनी का है। यहां भाजपा पार्षद महेंद्र सिंह चौहान के पड़ोस में रहने वाली ममता बैरागी से उनका विवाद हो गया। इस दौरान बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों सड़क पर उतर आए। पार्षद ने महिला को धमकाते हुए कहा कि तू वही है न जो फोन करके कह रही थी कि मुझे तेरी जरूरत नहीं है। तेरी...। तू तेरी मां को समझा...। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो(video viral) बना लिया। वहां मौजूद पार्षद ने महिला के बेटे के साथ भी अभद्रता की। आसपास के लोग पार्षद को रोकते रहे, लेकिन वो उनके साथ भी झूमा-झटकी करता रहा। पीड़िता शुक्रवार को थाने पहुंची और आवेदन दिया, पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर (fir) दर्ज कर ली है।

यहां देखें VIDEO

पार्षद के पड़ौस में रहने वाली ममता बैरागी का कहना है कि गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे की बात है। जामुन चौक पर पार्षद महेंद्र सिंह चौहान का बेटा गौरव अपनी कार धो रहा था। इस दौरान महिला का बेटा दीपेश घर की तरफ आ रहा था। दीपेश ने गौरव को गाड़ी साइड में हटाने को कहा, तो गौरव ने दीपेश के साथ अभद्रता कर दी। महिला ने अपने आवेदन में कहा कि जब मैंने गौरव को समझाने का प्रयास किया तो उसके पार्षद पिता महेंद्र सिंह चौहान आ गए और वे धमकाने लगे। गाली-गलौज पर उतर आए। नागदा थाने के टीआई श्याम चंद्र शर्मा के अनुसार पार्षद के खिलाफ महिला ने आवेदन दिया था। वीडियो के आधार पर धारा 294 और 506 में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।