
rain,farmer,anxiety,nagda,soybean crop,Zamazham,
नागदा. तपीश भरी गर्मी से शहरवासियों को आखिरकार राहत मिल ही गई। गुरुवार दोपहर को करीब एक घंटे की झमाझम बारिश ने शहरवासियों को गर्मी से राहत दी। करीब एक सप्ताह के बाद शहर में दोबारा बारिश हुई है। बारिश ने जहां मौसम में ठंडक घोल दी है, तो दूसरी ओर सोयाबीन फसलों की कटाई कर रहे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। क्षेत्र में इन दिनों सोयाबीन कटाई का कार्य प्रगति पर है। कृषक जल्द से जल्द सोयाबीन फसलों को निकालकर घरों में ले जाना चाहते थे, लेकिन बारिश ने किसानों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
सड़कें हुईं तरबतर
एकाएक हुई बारिश से शहर की प्रमुख सड़कों पर जलभराव की स्थिति निर्मित हुई। जिसमें उत्कृष्ट महिदपुर रोड, एप्रोच रोड, न्यू ओह्वर ब्रिज समेत आधा दर्जन सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी। समीपस्थ ग्रामों में सोयाबीन की कटाई कर रहे किसानों ने ताबड़ तोड़ में फसलों के बचाव के लिए उन पर प्लास्टिक की थैलियां लगाई। मौसम विशेषज्ञों का तर्क है, कि आगामी दिनों में भी बारिश का दौर जारी रह सकता है।
नीति स्पष्ट करने की मांग
सोयाबीन फसलों के क्रय की नीति स्पष्ट नहीं होने को लेकर शासन के खिलाफ आक्रोश जताया है। आक्रोश जाताते हुए किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेंद्रसिंह गुर्जर व पूर्व मंडी डायरेक्टर अर्जुनसिंह पंवार ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है, कि सोयाबीन खरीदी किए जाने के प्रति शासन की नीति स्पष्ट नहीं है। बयान में कृषक नेताओं ने मांग की है कि सीएम चौहान यदि वास्तव में किसान हितैषी है तो समर्थन मूल्य 3399 के अलावा 500 रुपए प्रति क्विंटल किसानों को उनकी विक्रय दिया जाए।
----------
चंबल तट स्थित माता मंदिर पर फिर दानपेटी तोड़ रुपए चोरी
बदमाशों ने मंदिर परिसर की लाइटों को भी पहुंचाई क्षति
नागदा. चंबल तटपर स्थित प्राचीन चामुंडा माता मंदिर पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
मिली जानकारी अनुसार मंदिर व बाहर परिसर में लगे दान पात्र का ताला तोड़ राशि निकाल ले गए। गनीमत रही दान पेटी में अधिक राशि नहीं थी। बदमाशों ने दानपेटी के साथ-साथ मंदिर परिसर में लगी बड़ी सीएएफएल भी क्षतिग्रस्त कर दी। गुरुवार सुबह 6 बजे मंदिर के पुजारी मंदिर खोलने नदी किनारे पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा देख दंग रह गया। दोपहर को एक दान पेटी मंदिर के पीछे नदी के समीप एक गड्डे में से मिली। पुजारी ने मंडी पुलिस थाने में शिकायत की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। मंदिर के पुजारी सुरेश कुमार ने बताया बुधवार रात को आरती के पूर्व 7:30 दोनों दान पेटी खोल कर राशि निकाल ली थी। आरती के बाद रात 10 बजे की आई राशि दान पेटी में थी। इस मान से दोनो पेटी में महज 250 से 300 रुपए तक थे, लेकिन बदमाशों द्वारा क्षतिग्रस्त की गई सीएएफएल की कीमत लगभग 1000 रुपए है।
Published on:
05 Oct 2018 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allनागदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
