31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह स्वाद पहुंचा सकता है अस्पताल, रखें ध्यान

अनदेखी... एक्सपायरी सामान पहुंचा सकता है लोगों के स्वास्थ्य को नुकसार, प्रशासन का नहीं है ध्यान

2 min read
Google source verification
patrika

यह स्वाद पहुंचा सकता है अस्पताल, रखें ध्यान

घोंसला. नगर में कई छोटे बड़े व्यापारी सामग्री की एक्सपायरी डेट खत्म होने के बाद भी उसे बेच रहे है। ऐसे में उपभोक्ता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। नापतौल विभाग द्वारा समय पर कार्यवाही नहीं करने पर दुकानदारों के हौसले बुलंद है और वह लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे है। खुद दुकानदार ही प्रोडक्ट को पैक कर लोगों को गुमराह कर सामानों को बेच रहे है।
जब नगर में एक डमी ग्राह बनाकर नगर की विभिन्न दुकानों पर सेंधा नमक लाने के लिए भेजा गया तो जहां जहां से भी यह नमक लाया गया, वह एक्सपायरी डेट का निकला फिर भी दुकानदार बेचने से बाज नहीं आ रहे है। वहीं होटलों पर भी कार्यवाही नहीं होने से लापरवाही बरत रहे है। जबकि नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदार व कंपनी के पर 3 से 5 लाख रुपए तक जुर्माना करने का प्रावधान है।

नहीं होती समय पर कार्रवाई
नगर की दुकानों पर नापतौल विभाग द्वारा समय-समय पर कार्रवाई नहीं करने से हौसला बुलंद है। ऐसे में दुकानदार उपभोक्ताओं को एक्सपायरी डेट के सामान चिपका रहे है। अगर संबंधित विभाग समय पर कार्रवाई कर दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की जानी चाहिए। जिससे उपभोक्ता इन एक्सपायरी डेट के सामनों से बच सकें।

स्वास्थ्य को पहुंचा सकता है नुकसान
बाजार में मिल रहा खाद्य सामान एक्सपायरी गुजरने के बाद भी बेचा जा रहा है। यह लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही स्थाई बीमार का कारण भी बन सकता है। जागरूकता के अभाव में लोग तारीख की तरफ ध्यान नहीं देते है और सामानकी बिक्री लगातार जारी है।

अगर दुकानदारों द्वारा एक्सपायरी डेट के सामान बेचे जा रहे है तो संबंधित विभाग को निर्देश देकर कार्यवाही की जाएगी।
रामप्रसाद वर्मा, एसडीएम
यह खाद्य विभाग का मामला नहीं है आप नापतौल विभाग से बात करें।
आरके वायकर, खाद्य विभाग अधिकारी उज्जैन