29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छेड़छाड़ पर दृष्टिहीन शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कई दिनों से छात्राओं के साथ कर रहा था अश्लील हरकतें छात्राओं ने अभिभावकों के साथ नागदा पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई

2 min read
Google source verification
patrika

crime,students,teacher,

नागदा. शहर से करीब १० किमी दूर स्थित ग्राम बोरखेड़ा पित्रामल के माध्यमिक शाला में पढ़ाने वाले एक दृष्टिहीन शिक्षक पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है।
आरोपी शिक्षक का नाम जसवंत (३५) पिता श्यामसुदंर राठौर वर्ष निवासी प्रकाश नगर है। पीडि़ता छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ मंगलवार को नागदा पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने छात्राओं की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा ३५४, ३५४ ए, ३२३, ५०६, ७/८ पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही पीडि़त छात्राओं का मेडिकल करवाया गया है।
चाक लाने के बहाने करता था छेड़छाड़ : शिकायत करने वाली छात्राएं कक्षा ७वीं एवं ८वीं की है। छात्राओं ने पुलिस को बताया कि, पिछले कई दिनों से उनके साथ अश्लील हरकते करता आया है। शिक्षक छात्राओं को चाक लाने के बहाने से स्कूल के स्टोर में भेजता था। बाद में वह खुद छात्राओं के पीछे-पीछे जाकर उनके शरीर को टच करता और उनके साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर देता था। कई छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने अभिभावकों से की थी। २८ दिसंबर २०१७ को भी आरोपी शिक्षक द्वारा स्कूल में कुछ छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की गई थी।
जिसकी शिकायत पीडि़त छात्राओं ने अपने पालकों से की थी। मंगलवार को इसी मामले में आधा दर्जन छात्राओं ने अभिभावकों के साथ पुलिस थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
डेढ़ माह पूर्व भी की गई थी शिकायत
शिकायत करने पहुंचे छात्राओं के अभिभावकों ने पत्रिका से चर्चा में बताया, कि आरोपी दृष्टिहीन शिक्षक द्वारा उनकी बालिकाओं के साथ की जा रही हरकतों एवं छेड़छाड़ से वह काफी समय से परेशान थे। करीब डेढ़ माह पूर्व भी शिक्षक की अश्लील हरकतों के बारे में परिजनों को बताया था। उस समय भी ग्रामीणों ने संकुल प्राचार्य रामजी त्रिपाठी को इस संबंध में अवगत कराते हुए कार्रवाई करने के लिए कहा था। त्रिपाठी से शिकायत के बाद कुछ दिनों तक तो वह स्कूल में छेड़छाड़ की घटना नहीं हुई, लेकिन २८ दिसंबर से एक बार फिर यशवंत नामक इस टीचर ने छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया।
बांसुरी वादक है आरोपी शिक्षक
आरोपी शिक्षक जसवंत राठौर दोनों आंखों से दृष्टिहीन होने के साथ-साथ क्षेत्र में उसकी पहचान प्रसिद्ध बांसुरी वादक के रूप में भी है। अपनी इस कला में आरोपी को कई मौकों पर स्थानीय संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है, लेकिन मंगलवार को सामने आई इस घटना ने एक शिक्षक व विद्यार्थियों के बीच के पवित्र रिश्तें व विश्वास को तो शर्मसार किया ही, साथ ही एक बार फिर स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।