17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदनामी के डर से कुएं में कूदी युवती, पिता ने भी छलांग लगाई पर बेटी को नहीं बचा सके

बेटी को बचाने कुएं में कूदे पिता, प्रेम-प्रसंग के चलते जूना नागदा में हादसा: पिता को तुरंत रैसक्यू करने से बचा लिया, बेटी को डेढ़ घंटे तक नहीं निकाल सके

2 min read
Google source verification
,

बेटी को बचाने कुएं में कूदे पिता

नागदा. जूना नागदा में दर्दनाक हादसा हो गया। युवक से परेशान होकर युवती ने कुएं में छलांग लगा दी तो उसे बचाने पिता ने भी छलांग लगा दी। हालांकि पिता को तत्काल बाहर निकालने से उकनी जान बच गई, जबकि लंबे समय तक कुएं में रहने से युवती ने दम तोड़ दिया। डेढ़ घंटे के रैसक्यू के बाद उसका शव निकाला जा सका। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जान देने की धमकी देेता था युवक-पुलिस के अनुसार मृतका मेघा पिता दयाराम गेहलोत है। वह मूल रूप से उन्हेल थाना क्षेत्र के खोखरी बालोदा की रहने वाली है। नागदा में मामा जगदीश के यहां जूना नागदा में रहती है। शुरुआती तौर पर यह सामने आया है कि युवती कुछ समय से किसी युवक के संपर्क में थी। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की खबरें भी सामने आई हैं। बताया जाता है कि युवक, युवती पर दबाव बनाते हुए जान देने की धमकी देता था। रविवार सुबह 11.30 बजे युवक, युवती से मिलने पहुंचा था। इस दौरान ग्रामीणों ने हंगामा मचाते हुए युवक से मारपीट की। इसलिए समाज में बदनामी के डर से युवती कुएं में कूद गई। उसे बचाने पिता दयाराम भी कूदे। जिन्हें तत्काल बाहर निकाल लिया गया, जबकि मेघा कुएं में फंस गई। उसे रैसक्यू कर दोपहर 1.30 बजे निकाला गया।

युवक हिरासत में
पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। चूंकि मामला जांच में है और युवक से पूछताछ की जा रही है, इसलिए पुलिस ने उसके नाम का खुलासा नहीं किया। मामले में एक कहानी यह भी सामने आई है कि युवक और युवती एक ही समाज के हैं। लंबे समय से संपर्क में रहने से इनकी सगाई की खबरें चल रही थी। हालांकि युवती के परिजनों के बयान नहीं हुए हैं। बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

जांच चल रही है
मंडी थाना के टीआइ श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि फिलहाल मामले में मर्ग कायम किया है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।