महिदपुर रोड. स्थानीय पोरवाल परिसर में नगर के जांगड़ा पंच पोरवाल समाज ने समाज का अन्नकूट उत्सव शनिवार देर शाम मनाया। भगवान विष्णु को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर समाज के अध्यक्ष तथा सभी समाजजनों ने सामूहिक रूप से आरती की। इसके बाद प्रसादी बांटी। गुप्तेश्वर महादेव मंदिर गोगापुर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अन्नकूट का आयोजन रविवार को होगा। जिसमें भगवान को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर महाआरती की जाएगी।
नागदा. श्री शेषशायी विष्णु बिडला मंदिर में शनिवार को अन्नकूट एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर ग्रेसिम उद्योग के युनिट हेड के. सुरेश ने महाआरती की। इस अवसर पर शैलेंद्रकुमार जैन, निहारिका जैन, सुधीरसिंह, संजय व्यास, जीवन पोरवाल, सुल्तानसिंह शेखावत, जोधसिंह राठौड़, जगमालसिंह राठौर, विजयसिंह राठौर, राजेंद्र अवाना, ओमप्रकाश गेहलोत, सुभाष शर्मा, गोलु यादव आदि मौजूद रहे।