30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागदा

वीडियो : जो किसान हित की बात करेगा वही देश में राज करेगा : शर्मा

माकड़ौन में हुई भारतीय किसान संघ की बैठक

Google source verification

माकड़ौन. नगर में सोमवार को भारतीय किसान संघ की बैठक हुई। बैठक में प्रांत महामंत्री रमेश दांगी ने बताया, माकड़ौन तहसील के 102 गांव में संगठन आत्मक रचना के तहत कुल 10 मंडल बनाए। तहसील कार्यकारिणी ने एक-एक मंडल अपने प्रभार में लिया और सह प्रभारी बनाए। प्रभारी अपने-अपने मंडल में 15 सितंबर को ज्ञापन के लिए संपर्क करेंगे तथा यह वर्ष हमारा सदस्यता वर्ष है। प्रत्येक मंडल प्रभारी अपने मंडल में सभी गांव में सदस्यता करेंगे ऐसा लक्ष्य निर्धारित किया। इस प्रकार कुल 10 मंडल में 102 गांव की रचना की। प्रांत मंत्री शांतिलाल शर्मा ने कहा, संगठन हमारा प्रमुख कार्य है संगठन होगा तो सब समस्याओं का समाधान होगा। हम सब मिलकर अपने ध्येय को लेकर कार्य करने वाले हैं। हर किसान हमारा नेता है। जो किसान हित की बात करेगा वही देश में राज करेगा। तहसील प्रभारी शिवचरण शर्मा ने कहा, ज्ञापन में अधिक से अधिक संख्या में ट्रैक्टर रैली के रूप में उपस्थित होना चाहिए। तहसील अध्यक्ष रोडसिंह चौहान ने अध्यक्षता की। मांगीलाल आंजना जिला उपाध्यक्ष का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। संचालन तहसील मंत्री सोनू बना ने किया। जानकारी मीडिया प्रभारी राहुलसिंह यादव ने दी।