
Women suffering from alcoholics on contracts reached
नागदा. अवैध शराब ब्रिकी से ग्राम पंचायत अमलावदिया के ग्रामीण परेशान है। शराब विक्रेताओं को आंतक इस कर बढ़ गया है, कि ग्रामीणों को प्रशासनिक अफसरों की शरण में जाना पड़ा है। दरअसल इन दिनों ग्राम पंचायत अमलावदिया में अवैध शराब ब्रिकी की जा रही है। अवैध शराब पीकर ग्राम के असामाजिक तत्वों द्वारा ग्राम में विवाद किया जाता है। जिससे ग्राम की महिलाएं व बच्चे स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मामले से आक्रोशित ग्रामीणों के एक जत्थे ने शनिवार को एसडीएम डॉ. रजनीश श्रीवास्तव को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उल्लेख है, कि ग्राम में दो असामाजिक व्यक्यिों द्वारा डायरी प्रथा पर शराब वितरण कर रहे हैं। अवैध शराब पीकर असामाजिक तत्व महिलाओं पर फब्ब्तिायां कसने से भी बाज नहीं आया जाता।
क्या है परेशानी : ग्राम पंचायत अमलावदिया में असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध शराब का वितरण किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा विरोध जताए जाने पर उन्हें अभ्रदता का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं शराब की ब्रिकी ग्राम के मंदिर के समीप किया जा रहा है। मंदिर पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी शराबियों की अभ्रदता का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने ग्राम में अवैध रुप से ब्रिक रही शराब पर प्रतिबंध लगाने की गुहार एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर की है।
महिलाएं होती हैं परेशान
ग्राम सहायक सचिव के अनुसार ग्राम में बीते दो माह से अधिक समय से अवैध रुप से शराब की ब्रिकी हो रही है। ग्राम में कम दामों पर अवैध शराब ब्रिकी होने से ग्राम में दर्जनों की संख्या में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। उक्त लोगों का सामाना ग्राम की महिलाओं को फब्ब्तियां सुनकर करना पड़ता है। इतना ही नहीं स्कूलों में बच्चों को छोड़कर आने वाली महिलाओं से गाली गलौच करने से भी बाज नहीं आते। ग्रामीणों की शिकायत को एसडीएम डॉ.श्रीवास्तव ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
ये रहे मौजूद
शिकायत के दौरान शनिवार को तहसील परिसर में ग्राम पंचायत अमलावदिया के मोहन, विमल, भारतसिंह, राजेश आंजना, उदयसिंह, कमल, दिनेश, रामप्रसाद, धर्मेंद्र , नरसिंह समेत दो दर्जन ग्रामीणों का समूह मौजूद था। ग्रामीणों ने कार्रवाई नहीं किए जाने की दशा में चरणबद्ध आंदोलन किए जाने की रणनीति बनाई है।
Published on:
04 Mar 2018 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allनागदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
