
Abujhmad Peace Half Marathon 2025: कभी माओवादियों के गढ़ के नाम मशहूर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अब धीरे-धीरे नक्सली दहशत खत्म हो रहा है। सरकार और जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है।

Abujhmad Peace Half Marathon 2025: आज यानी रविवार को अबूझमाड़ शांति हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों के लोग शामिल हुए। वन मंत्री केदार कश्यप ने इस मैराथन को हरी झंडी दिखाई।

Abujhmad Peace Half Marathon 2025: नारायणपुर जिले में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर तीन कैटेगिरी में मैराथन का आयोजन किया गया। 21 किलोमीटर की दौड़ अबूझमाड़ में खत्म हुई, जो कभी नक्सलियों को गढ़ हुआ करता था।

Abujhmad Peace Half Marathon 2025: बता दें कि इस मैराथन में उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश जैसे जगहों के 10 हजार से ज्यादा धावक शामिल हुए। कई धावक विदेश के रहने वाले हैं। नक्सली खौफ से दूर धावकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला।

Abujhmad Peace Half Marathon 2025: इस मैराथन में कुल 19 विदेशियों नें हिस्सा लिया। नक्सल क्षेत्र होने की वजह से कड़ी सुरक्षा के बीच अबूझमाड़ में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई।

Abujhmad Peace Half Marathon 2025: 2 मार्च को आयोजित अबूझमाड़ हाफ मैराथन में उत्तरप्रदेश मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया है। वही महिला वर्ग में प्रथम स्थान इथोपिया की महिला धविका ने हासिल किया |

Abujhmad Peace Half Marathon 2025: आयोजन में विजेताओं को 15.84 लाख से अधिक की पुरस्कार की राशि प्रदाय किया गया। ओपन हाफ मैराथन महिला एवं पुरुष 21 किमी के लिए 1 लाख 50 हजार प्रथम पुरस्कार दिया गया। द्वितीय 1 लाख रूप, तृतीय 75 हजार, चतुर्थ व पंचम 50 हजार एवं छठवां तथा दसवां स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 10-10 हजार रूपए से पुरस्कृत किया गया।

Abujhmad Peace Half Marathon 2025: नारायणपुर में आयोजित 'अबूझमाड़ पीस मैराथन 2025' के विजेता प्रतिभागियों को वन मंत्री केदार कश्यप ने पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया। साथ ही उनके सफल एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Abujhmad Peace Half Marathon 2025: अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन न केवल खेल प्रेमियों को एक मंच प्रदान करता है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास के नए आयाम स्थापित करने का भी कार्य कर रहा है।

Abujhmad Peace Half Marathon 2025: अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन न केवल खेल प्रेमियों को एक मंच प्रदान करता है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास के नए आयाम स्थापित करने का भी कार्य कर रहा है। इस दौरान सांसद महेश कश्यप जी, धरसीवां विधायक अनुज शर्मा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधीगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।