
नारायणपुर। जिला प्रशासन ने 29 जुलाई को शुष्क दिवस घोषित किया है। जिसके तहत इस दिन जिले के सभी शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। बता दें कि 29 जुलाई को ''मोहर्रम'' मनाया जाएगा। इस देखते हुए कलेक्टर अजीत वसंत ने शुष्क दिवस घोषित कर शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
जारी निर्देश के अनुसार जिले में स्थित समस्त देशी, विदेशी मदिरा की फटकर दुकानें एवं एफ.एल.4(क) व्यावसायिक क्लब व एफ.एल.7 सैनिक कैंटीन को पूर्णत: बंद रखा जाएगा। शुष्क दिवस के दौरान जिले में अवैध मदिरा संग्रहण, विनिर्माण, परिवहन व विक्रय पर पूर्णत: नियंत्रण रखने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
नारायणपुर के अलावा रायपुर समेत अन्य जिलों में भी शुष्क दिवस घोषित किया है। यहां भी जिले की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी।
Published on:
27 Jul 2023 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
