
आईईडी ब्लास्ट में शामिल एक नक्सल सहयोगी चढ़ा हत्थे (Photo source- Patrika)
CG Naxal News: कोहकामेटा थाना के अंतर्गत ग्राम जडडा- मरकुड पहाड़ी पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल को जान से मारने की नियत से आईईडी प्लांट किए थे। जिसमें कानागांव के एक ग्रामीण की पैर पड़ने से मौके पर मौत हो गई थी। साथ ही पीछे चल रहा ग्रामीण घायल हो गया था।
इससे आरोपियों की लगातार तलाश पुलिस के द्वारा किया जा रहा था कि कोहकामेटा थाना में नाकाबंदी के दौरान पूछताछ करने पर अपना नाम रैनू राम पावे बताया जिसका पता तलाश किया जा रहा था। जिसे अभिरक्षा में लिया पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया और अपना पूरा नाम रैनू राम पावे पिता मंगलू राम उम्र 32 निवासी ग्राम करकाबेड़ा थाना कोहकामेटा का होना बताया।
CG Naxal News: इससे आरोपी को थाना कोहकामेटा लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर 2022 से से कुतुल एरिया कमेटी नक्सली संगठन में करकाबेड़ा मिलिशिया सदस्य का काम करना, गांव वालो को नक्सलवादी विचारधारा से प्रेरित करना, पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाना, रेकी करना, नक्सल सहयोगी के रूप मे आईईडी लगाने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
मरकुड पहाड़ी पर आईईडी बम लगाया था। जिसमें ग्रामीण घायल हो गया था। कुतुल एरिया कमेटी के नक्सली संगठन में अरुण, रतन, वेशु, नरेश विजय एवं अन्य नक्सल सहयोगियों के साथ बम लगाने व रेकी करने की घटना में शामिल रहा था।
Updated on:
29 Jun 2025 11:53 am
Published on:
29 Jun 2025 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
