CG Naxal News: नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मढ़ोनार में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। देर रात नक्सलियों ने ग्राम मढ़ोनार में स्थित जिओ मोबाइल टावर में आग लगा दी। यह गांव छोटे डोंगर से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए।
CG Naxal News: घटना की जानकारी मिलते ही छोटे डोंगर पुलिस की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई है। टावर में आगजनी से क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क सेवा बाधित हो सकती है। पुलिस ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, ताकि नक्सलियों का पता लगाया जा सके। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है।