12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: दंतेवाड़ा के इन गांवों में शुरू हुआ मोबाइल नेटवर्क, अब ग्रामीणों को मिलेगी सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी

CG News: डिजिटल कनेक्टिविटी से अब सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचेगा और उन्हें विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने में आसानी होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: दंतेवाड़ा के इन गांवों में शुरू हुआ मोबाइल नेटवर्क, अब मिलेगी सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी

CG News: दंतेवाड़ा जिला प्रशासन और पुलिस बलों द्वारा जिले के अलग थलग कहे जाने वाले ग्रामों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के अथक प्रयास किए जा रहे और जिससे इन दुर्गम्य इलाकों में व्यापक परिवर्तन की संभावनाए के प्रशासनिक प्रयास अब गतिमान हो चले है।

CG News: ग्रामीणों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव

इस क्रम में विकासखंड कुआकोंडा के ग्राम बर्रेम और बुरगुम में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा विगत 26 जनवरी को प्रारंभ कर दी गई है। इस सुविधा के शुरू होने से ग्रामीणों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव का दौर आएगा। अब ग्रामीणों को ऑनलाइन शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, सरकारी योजनाओं की जानकारी और बैंकिंग सुविधाओं जैसी सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी। इससे बच्चों और युवाओं को शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे, जिससे उनका भविष्य उज्जवल होगा।

यह भी पढ़ें: Dantewada: यहां की खूबसूरती आपको बना देगी दीवाना, दूर-दूर से दीदार करने आते हैं लोग, देखें Photos

प्रशासन और स्थानीय समुदाय के बीच विश्वास

CG News: इसके अलावा डिजिटल कनेक्टिविटी से अब सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचेगा और उन्हें विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने में आसानी होगी। इसके तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना अरनपुर के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 'जियो टीम' के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को विकास और शांति की दिशा में प्रेरित किया गया। जिससे प्रशासन और स्थानीय समुदाय के बीच विश्वास और सहयोग का वातावरण मजबूत हुआ।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या इन ग्रामों में ग्रामीणों और बच्चों ने भाग लिया, दंतेवाड़ा पुलिस और जिला प्रशासन की इस पहल से न केवल नक्सल प्रभावित क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर होगा, बल्कि यहां के लोगों में विश्वास और आशा का संचार भी होगा। यह कदम निश्चित ही क्षेत्र के समग्र विकास और स्थायी शांति की दिशा में एक मजबूत नींव बनेगा।