17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: अपर कलेक्टर के दुर्व्यवहार से नाराज़ डॉक्टरों की हड़ताल, ओपीडी सेवा ठप…

CG News: हड़ताल से गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी पूरी तरह ठप रही और मरीज इधर-उधर भटकते नज़र आए।

2 min read
Google source verification
डॉक्टरों की हड़ताल से ओपीडी सेवा बंद (Photo source- Patrika)

डॉक्टरों की हड़ताल से ओपीडी सेवा बंद (Photo source- Patrika)

CG News: नारायणपुर जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों ने अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई के कथित दुर्व्यवहार के विरोध में ओपीडी सेवा पूरी तरह बंद कर दी है। गुरुवार सुबह से अस्पताल परिसर में डॉक्टरों और कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

CG News: पूरा स्टाफ मानसिक दबाव में काम कर रहा

डॉक्टरों का आरोप है कि अपर कलेक्टर समय-समय पर चिकित्सकों के साथ अभद्र भाषा और अपमानजनक व्यवहार करते रहे हैं, जिससे अस्पताल का पूरा स्टाफ मानसिक दबाव में काम कर रहा है। हाल ही में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जयश्री साहू के साथ एक गंभीर घटना हुई, जब वे स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते ट्रांजिट हॉस्टल के रिक्त कक्ष के आवंटन को लेकर अपर कलेक्टर से मिलने गई थीं।

इस दौरान उनके साथ कथित तौर पर अनुचित भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे वे मानसिक रूप से आहत हुईं।इससे पूर्व भी कई बॉन्डेड डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने इसी प्रकार के व्यवहार की शिकायतें की थीं।

यह भी पढ़ें: Hunger strike: गांवों में पीने के पानी का संकट, बस्तर विधायक 2 जुलाई से बैठेंगे भूख हड़ताल पर

उचित निर्णय लेने का दबाव

CG News: डॉक्टरों ने 20 जून को कलेक्टर को पत्र सौंपकर अपर कलेक्टर से सार्वजनिक माफी की मांग की थी और 24 जून तक का समय दिया था। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे नाराज होकर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बंद कर दी। इस हड़ताल से गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी पूरी तरह ठप रही और मरीज इधर-उधर भटकते नज़र आए। मामला तूल पकड़ता जा रहा है और अब जिला प्रशासन पर उचित निर्णय लेने का दबाव बढ़ता जा रहा है।

डॉ. आदित्य केतकी, जनरल सर्जन जिला अस्पताल: अपर कलेक्टर के दुर्व्यवहार को लेकर 20 जून को कलेक्टर को पत्र सौंपा गया था, जिसमें 24 जून तक सार्वजनिक माफी की मांग की गई थी। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे नाराज होकर 27 जून से ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है। यदि अब भी समाधान नहीं निकला, तो आपातकालीन सेवाएं भी बंद की जाएंगी।