
अनुपस्थित रहने वाले अधीक्षकों पर गिरा गाज (Photo source- Patrika)
CG News: शैक्षणिक सत्र 2025-26 की तैयारी के तहत नव नियुक्त एवं अन्य अधीक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले अधीक्षकों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने आदिवासी विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि संबंधित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन अवैतनिक किया जाए।
जिन अधिकारियों पर यह कार्रवाई हुई है, उनमें कोंटा विकासखंड के पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास गोलापल्ली के सघुन राम मण्डावी, प्री मैट्रिक बालक छात्रावास दोरनापाल के अरविन्द बघेल, पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास दोरनापाल के सदाराम मण्डावी, प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास जगरगुण्डा की दुर्गात्री यादव, बालक आश्रम किस्टाराम के माड़वी मासा एवं कन्या आश्रम मिलमपल्ली की फागमती खोटे शामिल हैं।
CG News: सभी अनुपस्थित अधिकारियों को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसी लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
27 Jun 2025 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
