21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: नक्सली पर्चा फेंककर दी गई धमकी, बाइक को किया आग के हवाले, जांच मेें जुटी पुलिस

CG News: इस पर्चे के माध्यम से घटना को नक्सली स्वरूप देने की कोशिश की गई है, जबकि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
बाइक को संदिग्ध ने किया आग के हवाले (Photo source- Patrika)

बाइक को संदिग्ध ने किया आग के हवाले (Photo source- Patrika)

CG News: नारायणपुर जिले के करलखा गांव में रविवार रात अज्ञात लोगों ने एक घर में घुसकर मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद आरोपियों ने मौके पर नक्सली संगठन के नाम से पर्चा फेंककर पीड़ित परिवार को गांव छोड़ने की धमकी दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

CG News: प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, करलखा गांव निवासी अमर सिंह कुमेटी के घर में अज्ञात व्यक्ति रात में घुसे और घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को बाहर निकाल कर उसमें आग लगा दी। इसके पश्चात आरोपियों ने भारत की कयुनिस्ट पार्टी (माओवादी)-उत्तर सब ज़ोनल ब्यूरो के नाम से एक पर्चा घटनास्थल पर छोड़ा।

यह भी पढ़ें: CG Naxal News: नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर दी मौत की सजा, मुखबिरी के शक में युवक की हत्या…

इस पर्चे के माध्यम से घटना को नक्सली स्वरूप देने की कोशिश की गई है, जबकि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से पर्चा जब्त कर लिया है। आशंका जताई जा रही है कि नक्सली गतिविधियों का सहारा लेकर व्यक्तिगत दुश्मनी छिपाने की कोशिश की गई है। फिलहाल, अ परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सतर्कता बरत रही है।

पर्चे में दी गई चेतावनी

CG News: पर्चे में अमर सिंह को गांव छोड़ने वाले 'गद्दार' की संज्ञा देते हुए लिखा गया है कि यदि तुहें अपनी जान प्यारी है तो अपने पूरे परिवार के साथ वापस गांव लौट जाओ। यह पहली चेतावनी है।