12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्यारिन माँ के गुनाहों की सजा भुगत रहा मासूम, बाप ने लगाईं थी मदद की गुहार और फिर…

Chhattisgarh Crime News: नशे में एक मां ने अपने नवजात को पटक कर मार डाला लेकिन इसकी सजा मां से ज्यादा उसका दूसरा बेटा भुगत रहा है

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh Crime News

हत्यारिन माँ के गुनाहों की सजा भुगत रहा मासूम, बाप ने लगाईं थी मदद की गुहार और फिर...

सुकमा. Chhattisgarh Crime News: मां जननी होती है। जन्म देकर पालती-पोसती है, लेकिन उस वक्त ताज्जुब होता है जब एक मां अपने स्वार्थ के लिए हत्यारन बन जाती है। 14 मार्च को बचेली की एक महिला ने अपने 3 माह के नवजात को शराब के नशे में गोद से गिरा दिया और लापरवाही के चलते उसकी जान भी चली गई। पति ने पत्नी विमला पर बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया था।

73 साल के पति को 65 साल की पत्नी पर था शक, हत्या कर घरवालों को बताया और निकल गया घूमने

जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विमला को गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल वह जेल में है। लेकिन उसके गुनाहों की सजा वह अकेले नहीं भुगत रही है। उसके साथ उसके दूसरे बेटे को भी सजा मिल रही है। ढाई साल के इस मासूम को पालने में मजदूर पिता काफी साबित हो रहा है।

जब Boyfriend ने अपनी Girlfriend के पिता से फोन पर कहा-तेरी बेटी का यार बोल रहा हूं, और फिर...

इसलिए उसने पार्षद उस्मान खान और मनोज साहा से मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद दोनों ने पालन पोषण करने में लाचार असहाय पिता की समस्या का समाधान किया और ढाई वर्षीय बालक को चाइल्डलाइन 1098 की मदद से सरकारी योजना का लाभ दिलाने बालक को विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी भेज दिया है।

जानिये, आठ लाख की इनामी महिला नक्सली के पास से बरामद हुई थाली में क्यों हो गया था सुराख

बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष बबिता पांडे ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चे का प्रकरण प्रतुत किया गया है तात्कालिक व्यवस्था के लिए बालक को विषेशाधिकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी में रखा गया है बच्चे की उचित पालन पोषण व भविष्य के लिए आगामी कार्यवाही की जा रही है।

-ऐसी ही और खबरे पढ़ने के लिए click करें यहाँChhattisgarh crime news

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर...
खबरों पर बने रहने के लिए Download करें Hindi news App