
हत्यारिन माँ के गुनाहों की सजा भुगत रहा मासूम, बाप ने लगाईं थी मदद की गुहार और फिर...
सुकमा. Chhattisgarh Crime News: मां जननी होती है। जन्म देकर पालती-पोसती है, लेकिन उस वक्त ताज्जुब होता है जब एक मां अपने स्वार्थ के लिए हत्यारन बन जाती है। 14 मार्च को बचेली की एक महिला ने अपने 3 माह के नवजात को शराब के नशे में गोद से गिरा दिया और लापरवाही के चलते उसकी जान भी चली गई। पति ने पत्नी विमला पर बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया था।
जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विमला को गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल वह जेल में है। लेकिन उसके गुनाहों की सजा वह अकेले नहीं भुगत रही है। उसके साथ उसके दूसरे बेटे को भी सजा मिल रही है। ढाई साल के इस मासूम को पालने में मजदूर पिता काफी साबित हो रहा है।
इसलिए उसने पार्षद उस्मान खान और मनोज साहा से मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद दोनों ने पालन पोषण करने में लाचार असहाय पिता की समस्या का समाधान किया और ढाई वर्षीय बालक को चाइल्डलाइन 1098 की मदद से सरकारी योजना का लाभ दिलाने बालक को विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी भेज दिया है।
बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष बबिता पांडे ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चे का प्रकरण प्रतुत किया गया है तात्कालिक व्यवस्था के लिए बालक को विषेशाधिकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी में रखा गया है बच्चे की उचित पालन पोषण व भविष्य के लिए आगामी कार्यवाही की जा रही है।
-ऐसी ही और खबरे पढ़ने के लिए click करें यहाँChhattisgarh crime news
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर...
खबरों पर बने रहने के लिए Download करें Hindi news App
Updated on:
12 Jul 2019 05:00 pm
Published on:
12 Jul 2019 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
