
मरीज से मिलने पहुंचे भाजपा के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप से डाक्टर ने कहा- मुझे कोई लेना-देना नहीं है, कौन क्या कहता है
नारायणपुर. जिला अस्पताल के डॉक्टर की ओर से भाजपा के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप (Former BJP MP Dinesh Kashyap) और चित्रकूट के पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप (Former BJP MLA Lachhuram Kashyap) के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। मरीज से मिलने पहुचें पूर्व सांसद और पूर्व विधायक को सबके सामने ही खरी-खोटी सुननी पड़ी।
घटना से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कर 12 घंटे के अंदर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही ऐसा नहीं करने पर जिला अस्पताल के सामने धरना देने की चेतावनी भी दी है। नारायणपुर कलेक्टर ने कार्रवाई करने की बात कहते हुआ कहा है ऐसे डॉक्टरों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
मुझे कोई लेना-देना नहीं है, कौन क्या कहता है
जानकारी के अनुसार आरोपी डॉक्टर लक्ष्मीनारायण वर्मा ने पूर्व सांसद से कहा कि आपको बात करनी है, तो चेंबर में आकर बात करें, मुझे मरीज के पास बुलाने की जरूरत नहीं है।जब पूर्व सांसद ने कहा कि जब आप इस प्रकार का व्यवहार हम जनप्रतिनिधियों के साथ करते हैं, तो आम जनता के साथ कैसे करते होंगे। इस पर डॉक्टर ने कहा कि मुझे कोई लेना-देना नहीं है, कौन क्या कहता है।
जिला पंचायत अध्यक्ष के बीमार भाई से मिलने गए थे पूर्व सांसद
बता दें कि पूर्व सांसद दिनेश कश्यप (Former BJP MP Dinesh Kashyap) अपने एक दिवसीय नारायणपुर प्रवास पर आए थे। इसी दौरान उन्हें सुचना मिली कि नारायणपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती गोटा के बड़े भाई की तबीयत खराब है। हिसके बाद वह उनसे मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर को बुलाने पर डॉक्टर ने मरीज के पास आने से बचता रहा और जब उन्होंने दबाव डाला तो उन्हें ही अपने केबिन में आने की बात कही।
Narayanpur से जुडी अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँCLICK करें।
Published on:
24 Jul 2019 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
