1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fraud News: डबल रकम का झांसा देकर 53 लाख की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार

Fraud News: तकनीकी निगरानी के बाद चिन्हित ठिकानों पर दबिश दी गई और आखिरकार मनीष तेलम और महेश कोरसा को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से मोबाइल फोन, 5 डेबिट कार्ड, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ऑनलाइन डील का जाल! OLX पर विज्ञापन डालना पड़ा भारी, मोबाइल बेचने गया छात्र बना ठगी का शिकार(photo-patrika)

ऑनलाइन डील का जाल! OLX पर विज्ञापन डालना पड़ा भारी, मोबाइल बेचने गया छात्र बना ठगी का शिकार(photo-patrika)

Fraud News: डबल रकम दिलाने के नाम पर 53 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो ठगों मनीष तेलम और महेश कोरसा को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह ठगी रायल पेन्टागन ऑक्सन हाउस कंपनी और गोल्ड बांड स्कीम के नाम पर की गई थी।

Fraud News: फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस कार्रवाई: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी नारायणपुर के नेतृत्व में सायबर सेल की मदद से विशेष टीम गठित कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू की गई। तकनीकी निगरानी के बाद चिन्हित ठिकानों पर दबिश दी गई और आखिरकार मनीष तेलम और महेश कोरसा को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से मोबाइल फोन, 5 डेबिट कार्ड, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: CG Fraud News: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

मनीष तेलम और महेश कोरसा: आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस अब शेष आरोपियों की तलाश में जुटी है।

मामले का खुलासा

Fraud News: सिंगोड़ीतरई निवासी भूपेन्द्र नेगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जून 2022 में आरोपी उसके घर आकर खुद को बैंगलोर और कोलकाता स्थित रॉयल पेन्टागन ऑक्सन हाउस कंपनी का उच्चाधिकारी बताकर निवेश के बदले रकम दोगुनी करने का झांसा दे रहे थे। आरोपी किशोर गुहा, मनीष तेलम, अशोक देहारी और महेश कोरसा ने झूठे प्रलोभन देकर फरवरी 2025 तक 53 लाख 1 हजार 499 रुपये की राशि ठगी।