
ऑनलाइन डील का जाल! OLX पर विज्ञापन डालना पड़ा भारी, मोबाइल बेचने गया छात्र बना ठगी का शिकार(photo-patrika)
Fraud News: डबल रकम दिलाने के नाम पर 53 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो ठगों मनीष तेलम और महेश कोरसा को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह ठगी रायल पेन्टागन ऑक्सन हाउस कंपनी और गोल्ड बांड स्कीम के नाम पर की गई थी।
पुलिस कार्रवाई: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी नारायणपुर के नेतृत्व में सायबर सेल की मदद से विशेष टीम गठित कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू की गई। तकनीकी निगरानी के बाद चिन्हित ठिकानों पर दबिश दी गई और आखिरकार मनीष तेलम और महेश कोरसा को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से मोबाइल फोन, 5 डेबिट कार्ड, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए गए हैं।
मनीष तेलम और महेश कोरसा: आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस अब शेष आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Fraud News: सिंगोड़ीतरई निवासी भूपेन्द्र नेगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जून 2022 में आरोपी उसके घर आकर खुद को बैंगलोर और कोलकाता स्थित रॉयल पेन्टागन ऑक्सन हाउस कंपनी का उच्चाधिकारी बताकर निवेश के बदले रकम दोगुनी करने का झांसा दे रहे थे। आरोपी किशोर गुहा, मनीष तेलम, अशोक देहारी और महेश कोरसा ने झूठे प्रलोभन देकर फरवरी 2025 तक 53 लाख 1 हजार 499 रुपये की राशि ठगी।
Published on:
16 May 2025 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
