
CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में डोंगरगांव क्षेत्र के अमलीडीह स्थित एबीस कंपनी से 12 लाख कीमत की मुर्गी दाना लेकर झारखंड जा रहे वाहन चालक लोडिंग सामान सहित फरार हो गया। कंपनी में ट्रांसपोर्टिंग का काम करने वाले ट्रांसपोर्टर ने मामले की शिकायत डोंगरगांव थाना में की है।
शिकायत पर पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी आदित्य जैन निवासी रामाधीन मार्ग राजनांदगांव ने शिकायत दर्ज कराई है कि का आदित्य नाम से ट्रांसपोर्ट है। एबीस कंपनी ने मुर्गी दाना ट्रांसपोर्टेशन का कार्य करने नियुक्त किया है।
CG News: 23 सितम्बर को ट्रक क्रमांक जेएच 12 एच 6348 का चालक सीताराम माहतों वाहन स्वामी अब्दुल पिता एमडी रसीद पता हाउस नंबर 289 भदोडहीह जिला कोडरमा झारखंड के द्वारा प्राथी को मोबाइल के माध्यम से माल भरने प्रार्थी आदित्य जैन से संपर्क किया।
आरोपी चालक सीताराम महतो ने अपने पास रखे ड्रायविंग लायसेंस, आधार कार्ड और वाहन का आरसी बुक की छाया प्रति दिखाया। प्रार्थी आदित्य आरोपी पर भरोसा कर उसे अमलीडीह से वाहन क्रमांक जेएच 12 एच 6348 को मुर्गी दाना लोडिंग करने भेज दिया। वाहन 24 सितबर को माल भरकर रवाना हुआ है।
अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए को लेकर आरोपी चालक सीताराम कंपनी से निकला। 29 सितम्बर को आरोपी चालक द्वारा प्रार्थी के मोबाइल पर संपर्क कटक उड़ीसा ब्रांच पार्टी का कॉन्टेक्ट नंबर मांगा गया। संपर्क नंबर देने के बाद भी आरोपी चालक मुर्गीदाना को संबंधित जगह पर लेकर नहीं पहुंचा और मोबाइल को बंद कर मुर्गीदाना को वाहन सहित लेकर फरार हो गया है।
Updated on:
05 Dec 2024 01:29 pm
Published on:
05 Dec 2024 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
