
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि फोर्स ने 7 नक्सलियों को मारा गिराया है। सभी 7 के शव और बड़ी संख्या में स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं। नारायणपुर SP प्रभात कुमार ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि पुलिस और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ दोपहर 1 बजे से जारी है। फिलहाल जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है।
जानकारी के मुताबिक अबुझमाड़ इलाके में नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना नारायणपुर एवं दंतेवाड़ा जिले के संयुक्त टीमें सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। इस सर्चिंग के दौरान नारायणपुर एवं दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर 1 बजे पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इसमें नक्सली रुक-रुककर फायरिंग कर रहे है। वही जवान भी नक्सलियों को जवाब देने में लगी हुई है।
लगातार हो रही इस मुठभेड़ में अब तक 7 नक्सली ढेर हो गए है। फिलहाल जवानों ने सभी 7 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए है। इसके साथ ही घटना स्थल एके 47 रायफल, एसएलआर रायफल सहित अन्य हथियार बरामद होने की खबर मिली है। फिलहाल अबुझमाड़ के थुलथुली में मुठभेड़ अब भी जारी है। बता दें (Naxal Encounter) कि मुठभेड़ में मृतक नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।
10 दिन पहले 24 सितंबर को सुकमा जिले में भी मुठभेड़ हुई थी। एनकाउंटर में 2 नक्सलियों को ढेर किया गया। हालांकि दोनों शव को उनके साथी अपने साथ (Chhattisgarh Naxal Encounter) ही ले गए। DRG, CRPF और कोबरा के जवान कर्कनगुड़ा में नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे थे।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय का कहना है कि एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आज मुखबिर से सूचना मिली की जंगल में नक्सली जमा हैं और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने के बाद फोर्स को मौके के लिए रवाना (Narayanpur Naxal News) किया गया। फोर्स को आता देख माओवादियों की ओर से गोलीबारी शुरु की गई। जवानों ने भी नक्सलियों को करारा जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ता देख मौके से नक्सली पीछे हट गए। कई नक्सलियों को गोली लगने की संभावना है।
1. जब 1000 जवान धड़धड़ा कर घुसे जंगल में, नक्सलियों में मची अफरा-तफरी
जवानों ने बस्तर में कम्बाइंड ऑपरेशन चलाया। अबुझमाड़ मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को जवानों ने घेरकर ढेर किया। यहां पढ़ें पूरी खबर…
2. आतंकियों का खूनी खेल…. आत्मसमर्पित नक्सली को दिनदहाड़े मार डाला
मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने 26 जुलाई को जग्गू उर्फ जयराम कोमती गावड़े की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को सड़क पर फेंककर फरार हो गए। यहां पढ़ें पूरी खबर…
Updated on:
04 Oct 2024 04:49 pm
Published on:
04 Oct 2024 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
