9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Narayanpur News: अज्ञात लोगों ने लौह अयस्क से लदे ट्रक को फूंका, जवानों ने मौके पर चलाया सर्चिंग अभियान

Narayanpur News: नारायणपुर और छोटेडोंगर के बीच स्थित झारा घाटी में शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने आमदई माइंस में लौह अयस्क परिवहन में लगे एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Narayanpur News

Narayanpur News: नारायणपुर और छोटेडोंगर के बीच स्थित झारा घाटी में शनिवारकी रात अज्ञात लोगों ने आमदई माइंस में लौह अयस्क परिवहन में लगी एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इस माईंस से लौह अयस्क लादकर जब ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनएफ 4359 रायपुर की ओर जा रही थी।

Narayanpur News: नजदीक ट्रक में तकनीकी खराबी

झाराघाटी के नजदीक ट्रक में तकनीकी खराबी आ गई। इससे वाहक चालक लौह अयस्क से लदी ट्रक को झारा घाटी में छोड़कर चला गया। दूसरे दिन पता चला कि ट्रक जलकर खाक हो गई है। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि आधी रात के लगभग कुछ अज्ञात लोग वहां से गुजर रहे थे।

यह भी पढ़ें: CG Naxal News: छत्तीसगढ़ में अब नक्सलियों की खैर नहीं! CM ने की नक्सल ऑपरेशन और कानून व्यवस्था की समीक्षा

इन्होंने ट्रक का डीजल टैंक खोलकर डीजल निकाला व ट्रक पर छिड़क कर आग लगा दी। कुछ ही देर में ट्रक धू-धू कर जल उठा। इसके बाद वे जंगल की ओर चले गए। रविवार सुबह झारा थाना से सुरक्षा के बल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर आसपास इलाके की सर्चिंग की।

पहले भी हुई आगजनी

Narayanpur News: रविवार सुबह झारा थाने से सुरक्षा बल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर आसपास इलाके की सर्चिंग की। गौरतलब है कि इससे पहले भी नक्सलियों द्वारा छोटेडोंगर हाईस्कूल के सामने और बड़गांव माड़ीन नदी पुल के पास आमदई माइंस में लौह अयस्क परिवहन में लगे कई ट्रकों को आग के हवाले कर दिया था।