
Naxal Terror : नक्सलियों ने ग्रामीण की डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या, शव के साथ बैनर फेंक कर दी ये खौफनाक धमकी, लोगों में दहशत
CG Naxal Terror : नारायणपुर। जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित ग्राम कलेपाल में बीती रात नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर एक ग्रामीण सुकासिंह कचलाम की डंडे से पीटकर हत्या कर दी और शव को गांव में ही फेंक दिया।
Narayanpur Naxal News : नक्सलियों ने घटना स्थल पर पर्चे बैनर फेंककर मृतक पर पुलिस की मुखबिरी करने के साथ ही गांव वालों को काम दिलाने के नाम पर गांव से बाहर भेजने का आरोप लगाकर नक्सलियों की आमदाई एरिया कमेटी द्वारा मौत की सजा देने की बात लिखी है। (cg naxal news) वहीं बैनर में एक ग्रामीण के नाम का उल्लेख कर चेतावनी भी जारी किया गया है।
CG Naxals News : वही इस पूरे मामले पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सीदार ने बताया कि छोटेडोंगर थाना में नक्सलियों द्वारा ग्रामीण की हत्या की जाने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई है पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर (naxal terror) आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Published on:
23 Jul 2023 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allनारायणपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
