VIDEO: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक खड़ी हाइवा वाहन में आग लग गई। आग लगने के बाद ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं इस हादसे से अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तेलसी मोड के पास हुआ है। खड़ी हाइवा वाहन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। गनीमत यह रही कि समय रहते ड्राइवर ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली। हाइवा वाहन मालिक परिवहन संघ के सदस्य अनिल राय की है। जिस वाहन में आग लगी वह बीएसपी के अंजरेल माइंस से आयरन ओर की ढुलाई में लगी थी। वहीं घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया। फिलहाल खड़ी हाइवा वाहन में शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है।