16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

विक्रम बैस हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार, शख्स के छाती व पेट में मारी थी गोली

Vikram Bais murder case: वर्तमान हत्या प्रकरण नारायणपुर थाना में अपराध क्रमांक 54/2024 धारा 302, 201, 120बी, 34 भादंसं एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है।

विक्रम बैस हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार (Photo source- Patrika)
विक्रम बैस हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार (Photo source- Patrika)

Vikram Bais murder case: नगर के बखरूपारा निवासी विक्रम बैस उर्फ चिंटू की हत्या 13 मई 2024 की रात करीब 10.15 बजे स्वामी आत्मानंद हिंदी मिडियम स्कूल तिराहा के पास हुई थी। बाइक से घर लौटते समय संजय माणिकपुरी किराना दुकान के सामने आरोपियों ने उसे रोककर गड़ासा से सिर पर वार किया और गिरने के बाद छाती व पेट में गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे।

Vikram Bais murder case: जानें पूरा मामला…

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस मामले में छह आरोपियों—विश्वजीत नाग, संदीप यादव उर्फ संजू, राजीव रंजन यति उर्फ राजू उर्फ बिहारी, आर. सैमुअल उर्फ रायनुन्तलम, जसप्रीत सिंह उर्फ पोतू और विवेक अधिकारी उर्फ सिदाम—को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

हालांकि, सातवां आरोपी विप्लव हलधर तब से फरार था। नारायणपुर, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, सतर्कता और तकनीकी निगरानी के जरिए विप्लव हलधर को हाल ही में गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तारी को बताया बड़ी सफलता

Vikram Bais murder case: गौरतलब है कि विप्लव हलधर नारायणपुर थाना के पुराने अपराध क्रमांक 21/2020 (धारा 384, 387, 506 आईपीसी, 66(ई), 67(ए) आईटी एक्ट, रंगदारी) के प्रकरण में भी आरोपी था और जमानत के बाद फरार होकर जिले के बाहर छिपा हुआ था। वर्तमान हत्या प्रकरण नारायणपुर थाना में अपराध क्रमांक 54/2024 धारा 302, 201, 120बी, 34 भादंसं एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है। पुलिस ने विप्लव हलधर की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया है।