13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्यूटी के दौरान जाम छलका रहा था 108 एंबुलेंस ड्राइवर, मरीजों की जान से खिलवाड़, वीडियो वायरल

- मरीजों के जीवन से खिलवाड़- साथियों के साथ जाम छलकाता मिला एम्बुलेंस चालक- पूछने पर बोला- वीडियो बनाकर भेजदो जहां भेजना है- अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

2 min read
Google source verification
News

ड्यूटी के दौरान जाम छलका रहा था 108 एंबुलेंस ड्राइवर, मरीजों की जान से खिलवाड़, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले इटारसी के सिवनी मालवा इलाके के शिवपुर में एक 108 एंबुलेंस चालक की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि, यहां एंबुलेंस चालक अपने वाहन के सामने ही अपने कुछ साथियों के साथ बैठकर शराब पीते हुए नजर आया है। इस दौरान मौके से गुजरने वाले एक व्यक्ति ने इस लापरवाही की इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, वायरल हो रहे इस वीडियो की पत्रिका पुष्टि नहीं करता।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एंबुलेंस को शिवपुर स्वास्थ केंद्र का बताया जा रहा है। ये एंबुलेंस आपातकाल स्थिति में किसी भी मरीज को अस्पताल लाने ले जाने का काम करती है। हालांकि, हैरानी की बात तो ये है कि, जिस समय एंबुलेंस चालक शराब पार्टी कर रहा था, उस समय वो ड्यूटी पर था। वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, किस तरह एंबुलेंस चालक कुछ लोगों के साथ बैठकर शराब पी रहा है। जब मौके से गुजरने वाले युवक ने एंबुलेंस चालक से ड्यूटी के दौरान शराब पीने पर सवाल किया तो उसने बिना किसी डर के कहा कि, वीडियो बनाओ और जहां मर्जी भेज दो।

यह भी पढ़ें- विधानसभा में भ्रष्टाचार मुद्दा उठने के बाद डीन पर गिरी गाज, SS मेडिकल कॉलेज के नए डीन बने डॉ. मनोज इंदुलकर


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद अब देखने वाली बात होगी कि, इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन लापरवाह एम्बुलेंस चालक के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है। क्योंकि, जिस तरह से जाम छलकाए जा रहे थे अगर उसके बाद ड्राइवर एम्बुलेंस से किसी मरीज को लाने का कह दिया जाता तो किसी भी हादसे का शिकार होने की संभावना को नकारा नहीं जाता।

यह भी पढ़ें- गैस सिलेंडर भरवाने के लिए नंबर लगाने का झंझट होगा खत्म, नॉब चालू करते ही जलने लगेगा चूल्हा