22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! यहां घूम रहा है आदमखोर बाघ, महिला को खाया, पायल से हुई पहचान

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में आदमखोर हुआ बाघ, महिला को मारकर खाने का सनसनीखेज मामला सामने आया।

2 min read
Google source verification
News

सावधान! यहां घूम रहा है आदमखोर बाघ, महिला को खाया, पायल से हुई पहचान

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले पिपरिया के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में एक बाघ आदमखोर हो गया है। बता दें कि, यहां बाघ ने महिला पर हमला कर उसकी जान ले ली और शव को पहाड़ी पर स्थित गुफा में घसीटते हुए ले गया, जहां बाघ ने उसका पूरा धड़ खा लिया। महिला के सिर्फ पैरों का हिस्सा बचा है। महिला के परिजन द्वारा उसकी पहचान बाल, कपड़े और पायल से की है। परिजन के अनुसार, महिला मानसिक रूप से कमजोर थी। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग ने शव का बचा हिस्सा बरामद कर अस्पताल पहुंचाया है।


मामले को लेकर स्टेशन रोड थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह चौहान का कहना है कि, महिला गुरुवार से लापता थी। देवक सिंह ठाकुर निवासी ग्राम धार गांव ने उसकी 55 वर्षीय मां रसी बाई की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे फॉरेस्ट रेंजर बीआर पदाम ने पिपरिया क्षेत्र के धार गांव मोहरीकला के जंगल में पहाड़ी गुफा में एक महिला का शव मिलने की सूचना दी थी। मौके पर फॉरेस्ट और पुलिस ने पहुंची और जांच में सामने आया कि, ये वहीं गुमशुदा महिला की लाश थी। पुलिस को मौके से बाघ के पगमार्क भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें- mp election 2023: पीताम्बरा पीठ की नगरी में बनेगा हवाई अड्डा, सुविधाएं भी बढ़ानी होगी


परिवार को आर्थिक सहायता

घटना के बाद वन विभाग की ओर से शोकाकुल परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता के तौर पर 10 हजार रुपए दिए हैं। साथ ही, वन्य प्राणी द्वारा जान जाने के चलते शासन की योजना के तहत 8 लाख की सहायता राशि स्वीकृत कराने का प्रकरण भी तैयार कर लिया है।


बाघ के हमले से गई दूसरी महिला की जान

इससे पहले नर्मदापुरम में ही मटकुली मोगांव की रहने वाली महिला पर बाघ ने हमला किया था। आदमखोर बाघ इस महिला को भी खा गया था, तब आदिवासी समुदाय ने काफी बवाल मचाया था। वन चौकी में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था। बड़ी मुश्किल से स्थिति नियंत्रित हो पाई थी।