27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों को दी गई बड़ी सुविधा, अब दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा

MP News: अब किसानों के खाद लेने और उपज बेचने के लिए अलग-अलग स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP News: किसानों के लिए राहत भरी खबर है। बता दें कि अब किसानों के खाद लेने और उपज बेचने के लिए अलग-अलग स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यालय की कृषि उपज मंडी परिसर में ही किसानों को खाद मिल जाएगा। खाद मार्कफेड के माध्यम से मिलेगी। इसके लिए मंडी प्रबंधन ने मार्कफेड को गोदाम किराए पर दे दिया है। इससे मंडी की आय भी बढ़ेगी।

गोदाम में होगा वितरण

जानकारी के मुताबिक फिलहाल किसानों को खाद के लिए काफी परेशान होना पड़ता था। कृषि उपज मंडी परिसर में बड़ा गोदाम खाली होने के कारण प्रबंधन ने यह विपणन संघ को आवंटित कर दिया है। यहां गोदाम से ही किसानों को खाद का वितरण किया जाएगा। परिसर में ट्रैक्टर-ट्रॉली और खाद परिवहन करने वाले ट्रकों को खड़ा होने पर्याप्त जगह है।

अभी तक किसान औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मार्केफेड के छोटे से गोदाम पर खाद लेने जाते हैं। यहां सकरी रोड होने के साथ वाहनों को पार्क करने के लिए जगह नहीं है। खाद लेकर आने वाले ट्रक भी सड़क पर खड़े रहते हैं। इससे औद्योगिक क्षेत्र के कारखानों के वाहनों को आवागमन करने में परेशानी होती थी।

ये भी पढ़ें: Metro Project: 'ओरेंज' और 'ब्लू लाइन' के 23 स्टेशनों लिए करना होगा इंतजार

बारिश होने पर मिलेगा टीन शेड का सहारा

गोदाम के आसपास कृषि विभाग के चार बड़े टीनशेड खाली पड़े हैं। खाद वितरण के दौरान बारिश आने पर किसान शेडों में रूक सकते हैं।

विपणन संघ को गोदाम किराए पर दिया

मंडी परिसर को गोदाम किराए पर विपणन संघ के लिए दे दिया है। संघ यहां से खाद का वितरण करेगा। परिसर में किसानों को पार्किंग, पेयजल कैंटीन की सुविधा भी मिल जाएगी। इससे मंडी की आय भी बढ़ रही है। साथ ही किसानों को भी राहत मिलेगी।- बीएल त्यागी, सचिव कृषि उपज मंडी नर्मदापुरम