scriptजब सीएम मोहन ने ब्रिटिश कालीन पूल टेबल पर खेला बिलियर्ड, पंचमढ़ी में किया राजभवन का अवलोकन | CM Mohan played billiards on British era pool table visited Raj Bhavan in Panchmarhi mp news | Patrika News
नर्मदापुरम

जब सीएम मोहन ने ब्रिटिश कालीन पूल टेबल पर खेला बिलियर्ड, पंचमढ़ी में किया राजभवन का अवलोकन

MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजभवन में ब्रिटिश काल के पूल टेबल पर बिलियर्ड खेला। यहां कुछ देर रुकने के बाद सीएम 6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए रवाना हो गए।

नर्मदापुरमDec 07, 2024 / 04:42 pm

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार की सुबह नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा की रानी कहे जाने वाले पचमढ़ी पहुंचे। यहां उन्होंने राजभवन और रविशंकर भवन (मुख्यमंत्री आवास) पहुंचकर भवनों का अवलोकन किया। इस मौके पर सीएम ने रविशंकर भवन परिसर से चौरागढ़ मंदिर और धूपगढ़ का भी अवलोकन किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजभवन में ब्रिटिश काल के पूल टेबल पर बिलियर्ड भी खेला। यहां कुछ समय रुकने के बाद मुख्यमंत्री नर्मदापुरम जिले में ही आयोजित 6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें- मुसलमान बच्चों से ‘जयश्री राम’ नारे लगवाने पर भड़के ओवैसी, बोले- ‘आरोपियों में भाजपा नेता बनने के सभी गुण..’

6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव पहुंचे सीएम

MP News
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम में आयोजित 6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सम्मिलित होने पहुंचे। सीएम का मोहासा माखननगर हेलीपैड पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों के साथ साथ जिले के अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

Hindi News / Narmadapuram / जब सीएम मोहन ने ब्रिटिश कालीन पूल टेबल पर खेला बिलियर्ड, पंचमढ़ी में किया राजभवन का अवलोकन

ट्रेंडिंग वीडियो