नर्मदापुरमPublished: Jun 24, 2023 05:44:29 pm
Faiz Mubarak
जिले के अंतर्गत आने वाली सोहागपुर तहसील के ग्राम रेवामुहारी में शनिवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है।
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, जिले के अंतर्गत आने वाली सोहागपुर तहसील के ग्राम रेवामुहारी में शनिवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है। इस खूनी संघर्ष में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल, जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया है। साथ ही, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।