20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाय की मौत की शिकायत पड़ी भारी, खुद को मंत्री का भतीजा बताकर सब इंजीनियर दे रहा किसान को धमकी, ऑडियो वायरल

नहर में गाय गिरने से हो गई थी मौत। किसान ने शिकायत की तो सिंचाई विभाग के सब इंजीनियर ने दी किसान को फोन पर दी धमकी। सब इंजीनियर खुद को बता रहा प्रभुराम चौधरी का भतीजा।

2 min read
Google source verification
News

गाय की मौत की शिकायत पड़ी भारी, खुद को मंत्री का भतीजा बताकर सब इंजीनियर दे रहा किसान को धमकी, ऑडियो वायरल

नर्मदापुरम. एक तरफ सरकार किसानों को राहत देने के तमाम वादे और दावे कर रही है तो वहीं, उन दावों को अमली जामा पहनाने वाले अफसर किसानों की राहत तो छोड़िए मुसीबत के समय भी काम आने के बजाय अपमान करने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला सूबे के नर्मदापुरम जिले से सामने आया है, जो ये बताने के लिए पर्याप्त है कि, अधिकारी कितने बेलगाम हो चुके हैं। बता दें कि, जिले के सिचाई विभाग में जिले के ग्राम काजल खेड़ी में रहने वाले किसान रूपराम चौधरी ने शिकायत की थी कि, नहर में गिरने से हुई गाय की मौत हो गई है। इसपर, सिंचाई विभाग माखन नगर के सब इंजीनियर ने उसकी समस्या का समाधान करने के बजाय फोन पर गालीगलोच और अब शब्द कह डाले।

यही नहीं, वायरल हो रहे बातचीत के ऑडियो में फरियादी किसान रूपराम चौधरी से फोन पर बात करने वाला सब इंजीनियर पीड़ित से यहां तक कह देता है कि, वो प्रभुराम चौधरी का भतीजा है और शिकायत करने पर उसे छोड़ेगा नहीं। बातचीत के दौरान सब इंजीनियर किसान से पूछ रहा तेरा खेत कहां है। किसान बोल रहा मेरी एक गाय खत्म हो गई। इसलिए शिकायत की है। सब इंजीनियर बोल रहा आ जा। झूठी शिकायत करने वालों को उल्टा पानी पिलाकर जाऊंगा। मैं प्रभुराम चौधरी का भतीजा बोल रहा हूं।

यह भी पढ़ें- 2 घंटे भांजी का शव कंधे पर लेकर भटकता रहा मामा, नहीं मिली एंबुलेंस, हारकर यात्री बस से शव लेकर पहुंचा गांव

सब इंजीनियर और किसान की बातचीत

इसपर किसान की ओर से कहा गया कि, नहर के पास है खेत। मैं अभी गांव पर हूं, कहने पर कह रहा मैं नहर पर ही खड़ा हूं। जल्दी आ, पहुंच स्पॉट पर। लालजीराम मीना को जाकर बता प्रॉबलम कि, मेरी गाय खत्म हो गई है। इसपर किसान की ओर से कहा गया कि, उनहें बताने की क्या जरूरत है। लालजी राम मीना तो सरपंच भी नहीं हैं। इसपर सब इंजीनियर की ओर से जवाब दिया गया कि, तू जो नया सरपंच बना है, उससे जाकर पूछ। फिर सब इंजीनियर ने कहा कि, तेरे को ऑफिस तो आना पड़ेगा, तूने कंपलेंट की है। तू मेरे आगे बहुत बड़ा वाला है क्या ? इसी बीच सब इंजीनियर कुत्ते जैसे शब्द के साथ गंदी गंदी गालियों का भी प्रयोग करने लगता है। यही नहीं, बातचीत में किसान से जातिगत अपशब्द भी कहे गए।

यह भी पढ़ें- बिजली बिल आ रहा है ज्यादा तो आपके काम की है ये खबर, कोर्ट ने उपभोक्ता को दिलाया 48 हजार हर्जाना


किसान ने कही ये बात

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो की पत्रिका पुष्टि नहीं करता। लेकिन, वायरल ऑडियो की तफ्तीश करते हुए जब पत्रिका संवाददाता ने पीड़ित किसान रूपराम चौधरी से बातचीत हुई तो किसान ने ही आरोप लगाए कि, सिचाई विभाग के सब इंजीनियर से उनकी बात हुई थी, जिन्होंने उससे अपशब्द कहने के साथ साथ प्रभुराम चौधरी का भतीजा बताते हुए धमकी भी दी है। हालांकि, किसान से जब फोन पर अपशब्द कहने वाले अफसर का नाम पूछा गया तो उसने बताया कि, नाम तो उसे भी नहीं पता, लेकिन फोन के ट्रू कॉलर पर ओ.पी मीणा लिखा आ रहा था। किसान ने बताया कि, अभी कुछ घंटे पहले ही उसकी सब इंजीनियर से फोन पर बात हुई है, जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है। किसान ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।