23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive Video : चलती ट्रेन में चांद का दीदार कर तोड़ा करवा चौथ का व्रत

करवा चौथ पर परिवार के साथ ट्रेन में सफर कर रही थीं नर्मदापुरम की वंदना अनुराग शर्मा...ट्रेन में ही तोड़ा व्रत

less than 1 minute read
Google source verification
train_karwa_chauth.jpg

नर्मदापुरम. करवा चौथ का व्रत हर सुहागन के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होता है और पति की लंबी उम्र के लिए वो करवा चौथ पर निर्जला व्रत रखती है। शाम को चांद निकलने पर सोलह श्रंगार कर सुहागन के जोड़े में चांद का दीदार कर पति के हाथों से पानी पीकर महिलाएं इस व्रत को तोड़ती हैं। गुरुवार को करवाचौथ पर भी एक तरफ जहां महिलाएं अपने घरों में करवा चौथ का व्रत तोड़ रही थीं तभी पटरियों पर तेज रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन में एक सुहागन ने ट्रेन से ही चांद का दीदार कर अपना व्रत तोड़ा। जिसका exclusive वीडियो पत्रिका के पास है जो हम आपको इस खबर में दिखाने जा रहे हैं।

चलती ट्रेन में चांद को अर्ध्य देकर तोड़ा व्रत
चलती ट्रेन में चांद का दीदार कर करवाचौथ का व्रत तोड़ने की ये तस्वीरें प्रदेश के नर्मदापुरम की हैं। नर्मदापुरम की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली वंदना अनुराग शर्मा ने करवा चौथ का व्रत रखा था लेकिन करवा चौथ के दिन ही उन्हें परिवार के साथ एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ट्रेन का सफर करना था। वो परिवार के साथ गुरुवार 12534 पुष्पक एक्सप्रेस में परिवार के साथ सफर कर रही थीं ट्रेन नर्मदापुरम से चलकर बुदनी क्रॉस ही हुई थी तभी वंदना को ट्रेन की खिड़की से चांद नजर आया तो वंदना ने चलती ट्रेन में ही खिड़की से चांद को अर्ध्य देकर अपना व्रत तोड़ा।

देखें वीडियो-