
Government departments
Mp news: एमपी के नर्मदापुरम जिले में 1 अप्रेल से सरकारी विभागों में ऑनलाइन काम करने का लक्ष्य रखा गया है। ई ऑफिस योजना के तहत सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों का डेटा ऑनलाइन होना जरूरी है। भेापाल एनआईसी में प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारी व कर्मचारियों को ई डेटा तैयार हो रहा है। इसके लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने 31 मार्च की समय सीमा तय की गई है।
इस मास्टर डेटा के बिना ई ऑफिस व्यवस्था लागू होने में परेशानी होगी। साथ ही भोपाल में सभी जिलों का काम होने से मास्टर डेटा तैयार होने में भी समय लग रहा है। जिला प्रशासन ने 20 मार्च से पहले सभी विभागों को अपने कर्मचारियों का मास्टर डेटा तैयार करने के लिए आवेदन करने के निर्देश दिए हैं।
इस डाटा में अधिकारी- कर्मचारी की आईडी से लेकर पूरी जानकारी ऑनलाइन प्रोफाइल में शामिल होंगी। संबंधित अधिकारी या कर्मचारी का नाम, मोबाइल नंबर, निवास सहित वर्तमान पदस्थापना, नियुक्ति दिनांक, वर्तमान पद, कार्यकारी पद सहित तमाम जानकारी शामिल हैं। इस मास्टर डेटा के तैयार होने से इसके बाद ही जानकारी स्वत: अपडेट होती रहेगी। यह एक तरह से अधिकारी-कर्मचारियों की ई प्रोफाइल है।
ई ऑफिस शुरू होने से पहले सभी अधिकारी व कर्मचारियों का मास्टर डेटा तैयार होना है। भोपाल एनआईसी में एक टीम प्रदेश के सभी जिलों का काम कर रहे है।- मनीष गौतम, डीआईओ, एनआईसी
Published on:
19 Mar 2025 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
