2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डंपर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत 1 गंभीर, वाहन काटकर निकाले गए शव

Road Accident : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक डंपर के पीछे जा घुसी। हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, चौथा दोस्त गंभीर रूप से घायल हुआ है।

2 min read
Google source verification
Road Accident

Road Accident :मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में बुधवार की देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक डंपर के पीछे जा घुसी। हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, चौथा दोस्त गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।

बताया जा रहा है कि, घटना देर रात 1:30 बजे नेशनल हाईवे क्रमांक-69 पर पवारखेड़ा नवोदय विद्यालय के पास हुई। चारों दोस्त नर्मदापुरम साईं कृष्णा रिसोर्ट में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गए। इस दर्दनाक हादसे में सागर नवलानी, सूरज आहूजा, संदीप मूलचंदानी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं संस्कार अंदानी घायल हो गया। जिसका इलाज निजी अस्पताल में जारी है।

यह भी पढ़ें- India's Got Latent पर भड़के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, देशद्रोही बताकर जनता से कर डाली बड़ी अपील

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकत है कि टक्कर के बाद कार बुरी तरह से पिचक गई। वहीं, कार में फंसे तीनों शवों को कार की बॉडी काट काटकर बाहर निकाला जा सका। फिलहाल, पुलिस ने पंचनामा बनाकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर मामले की जांच शुरु कर दी है।