21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2000 का नोट चलन से बाहर, 500 के नोटों की छपाई बढ़ी, ऐसे करें असली-नकली में फर्क

-2000 का नोट चलने से बाहर होने पर बढ़ेगी 500 के नोटों की खपत-500 के नोट छापने बढ़ाया कागज का उत्पादन, छपाई कर्मियों की शिफ्ट बढ़ी

2 min read
Google source verification
maxresdefault.jpg

2000 note

नर्मदापुरम। देश में 2000 रुपए का नोट चलन से बाहर होने पर 500 रुपए के नोट की खपत बढ़ने का अनुमान है। यही वजह है कि प्रतिभूति कागज कारखाने (एसपीएम) में 500 के नोट के कागज का उत्पादन बढ़ा दिया गया है। उधर, मध्यप्रदेश की देवास बैंक नोट प्रेस में 500 रुपए के नोटों की छपाई के लिए कार्मिकों की शिफ्टों का समय बढ़ा दिया गया है। आरबीआइ के निर्देश पर एसपीएम ने पहले से कागज का पर्याप्त स्टॉक कर रखा है।

2.2 करोड़ नोट रोज

एसपीएम से तैयार नोट के कागज को देवास में बैंक नोट प्रेस और नासिक भेजा जाता है। देवास प्रेस में 500 के नोटों की छपाई बढ़ा दी गई है। बीएनपी प्रबंधन ने आदेश जारी कर कर्मचारियों का रविवार का अवकाश निरस्त कर दिया। अब यहां प्रतिदिन 500 के 2.2 करोड़ नोट छापे जाएंगे।

कर्मचारियों को रोज 22 घंटे काम करना होगा। कर्मचारी 11-11 घंटे की दो शिफ्ट में काम करेंगे। फिलहाल शिफ्ट 9-9 घंटे की है। डीपी तिवारी, महाप्रबंधक, एसपीएम का कहना है कि मांग अनुसार काम आरबीआइ से डिमांड के अनुसार काम किया जाता है। मई से 500 के नोट के कागज का उत्पादन बढ़ाया है, हालांकि हमारे पास अभी पर्याप्त स्टॉक है।

ऐसे करें असली-नकली में फर्क

-500 के नोटों के रंग, थीम, डिजाइन और सिक्योरिटी फीचर की जगह पुराने नोट की तुलना में अलग हैं।

-500 के नए नोट का आकार 63 मिमी गुणा 150 मिमी है। जो स्टोन ग्रे है।

- इसका थीम दिल्ली के लाल किले पर आधारित है।

-नोट में स्वच्छ भारत अभियान का लोगो लगा हुआ है।

- 500 नोट पर यह मूल्य एक रंग बदलने वाली स्याही से लिखा होता है. जब नोट को समतल रखा जाता है तो इन अंकों का रंग हरा दिखाई देता है, लेकिन जब इन्हें थोड़ा घुमाया जाए तो यह नीले रंग में बदल जाता है।

- महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजिशन थोड़ा अलग है।

-नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है।

-गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट है।