22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाय पीते हुए देख सकते हैं सूर्यास्त का नजारा, शानदार लोकेशन पर है यह स्पॉट

islands in tawa dam- तवा में टीएट टापू, यहां पर्यटक सूर्यदर्शन के साथ में ले रहे चाय की चुस्कियों का आनंद

2 min read
Google source verification
mpt.png

islands in tawa dam

एक जिला एक उत्पाद तहत पर्यटन के लिए तवा नदी में सैलानियों को नया पाइंट बनाया गया है। पर्यटन विकास निगम यहां आने वाले पर्यटकों को सूर्योदय, सूर्याअस्त के दौरान मोटर बोट से 4 किलोमीटर दूर नदी के बीच एक टापू की सैर करा रहे है। इस टापू पर सूर्य दर्शन के साथ पर्यटकों को चाय पिलाई जा रही है।

टीएट टापू से लौटने वाले सैलानियों से अनुभव भी लिए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक तवा के बीच में कई टापू हैं। इनमें एक टापू सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और समान्य वन विभाग ने पर्यटन विभाग को दिया है। इसको पर्यटन के लिए विकसित कर टीएट टापू नाम का एंडवेंचर स्पॉट बनाया है।

पर्यटन निगम के अनुसार सैलानियों को टापू तक सुबह लगभग चार बजे तक मोटर बोट से भेजा जाता हैं। यहां पहुंचते ही सैलानियों को सूर्योदय के दर्शन कराने के साथ चाय पिलाई जाती है। इसी तरह सूर्य अस्त के पहले पर्यटकों को टापू पर भेज दिया जाता है। आधेे घंटे तक टापू पर रहते हैं। इस दौरान चाय पिलाई जाती है।

 

यह भी पढ़ेंः

छोटे से गांव के राजू ने भारत को दिलाया गोल्ड, पेरिस के बाद अब चीन में दिखाएगा जलवा
इस बार रूठ गए प्रवासी पंछी, यहां हर साल आते हैं कई प्रजातियों के पक्षी

सफारी के दौरान हिरणों के दीदार भी

टीएट टापू की सैर करने वाले सैलानियों को नदी में सफारी रोमांच से भरा हो रहा है। यहां नदी किनारे सतपुड़ा और समान्य जंगल में सुबह शाम को हिरणों के झुंड भी दिखाई देते हैं। इसके अलावा अन्य वन्यप्राणी के दीदार भी हो जाते हैं। इसे देखकर टूरिस्ट रोमांचित हो जाते हैं।


एक जिला एक उत्पाद में शामिल हैं नर्मदापुरम

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे एक जिला एक उत्पाद में नर्मदापुरम जिला भी शारमिल हैं। इसके तहत तवा बांध और हिल स्टेशन पचमढ़ी में विभ्सिानन गतिविधियां संचालित की जा रही है। सैलानियों को जिले के पर्यटन की तरफ आकर्षित करने के लिए कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिस कारण पर्यटकों का यहां पर रूझान बढ़ रहा है।

 

अब तक यहां 25 पर्यटक पहुंचे

तवा नदी के बीच टापू पर हमने टीएट टापू विजिट शुरू किया है। इसमें पर्यटकों को बोट से टापू पर भेजा जाता है। यहां सूर्य दर्शन के बाद टूरिस्टों को चाय पिलाई जाती है। इस विजिट में अभी 25 पर्यटक शामिल हुए हैं।

-श्यामेंद्र अवस्थी, मैनेजर तवा पर्यटन विकास निगम