30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 राज्यों की पुलिस जिसे नहीं ढूंढ पाई उसे इटारसी जीआरपी ने पकड़ा, वारदातें जानकर रह जाएंगे हैरान

6 भाषाएं बोलने में माहिर..देश की 28 जेलों में काट चुका है शातिर...महिलाओं व बुजुर्गों का विश्वास जीतना इसके बाएं हाथ का काम...  

2 min read
Google source verification
itarsi.jpg

नर्मदापुरम/इटारसी. अक्सर कहा जाता है कि ट्रेन में सफर के दौरान अनजान व्यक्तियों से बात न करें और किसी के भी द्वारा दी गई कोई चीज न खाएं लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग बातों में फंसकर ये गलती कर बैठते हैं और फिर चोरी की वारदात का शिकार हो जाते हैं। इटारसी की पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर चोर को पकड़ा है जो कि काफी शातिर है और ट्रेन में चोरी की वारदातों को अंजाम देने में माहिर है। आरोपी महिलाओं व बुजुर्गों से मिनटों में व्यवहार बना लेता था और फिर उन्हें अपना शिकार बनाकर फरार हो जाता था। आरोपी बकायदा रेल में रिजर्वेशन करके यात्रा करता था जिससे कि उस पर किसी को शक न हो।

6 भाषाएं बोलने में माहिर है शातिर चोर
3 नवंबर को पूजा एक्सप्रेस के एस-4 में सफर कर रहे जितेंद्र पंडित नाम के पैसेंजर ने कल्याण थाने में सफर के दौरान जेवरात चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि किसी ने उन्हें दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और फिर उनके जेवरात लेकर भाग गया। कल्याण थाने ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी इटारसी भेजी थी जिसके बाद इटारसी जीआरपी ने मामले की जांच की और जल्द ही आरोपी शातिर चोर भरत जैन जो कि राजस्थान के पाली का रहने वाला है को गिरफ्तार कर लिया। भरत एक शातिर चोर है जो 6 भाषाएं बोल सकता है। उसके पास से 4 लाख 50 हजार रुपए का माल भी बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें- समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए उत्तर प्रदेश से लाई गई दो ट्रक धान जब्त, देखें वीडियो


देश की 28 जेलों में काट चुका है
शुरुआती जांच में पता चला है कि भरत जैन शातिर चोर है जिसकी तलाश देश के 10 राज्यों की पुलिस कर रही थी। वो पूर्व में देश की 28 जेलों में 12 साल की सजा भी काट चुका है लेकिन जेल से छूटने के बाद एक बार फिर उसने चोरी करना शुरु कर दिया और देश के अलग अलग शहरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। जेल से छूटने के बाद उस पर देश के अलग अलग थानों में 7 केस दर्ज हो चुके हैं। आरोपी रिजर्वेशन कर ट्रेनों में सफर करता था और खासकर महिलाओं व बुजुर्गों को अपना टारगेट बनाता था।

यह भी पढ़ें- बेटियों की सुरक्षा पर सवाल, प्यार का प्रपोजल ठुकराने पर सिरफिरे ने मारा चाकू, देखें वीडियो