
नर्मदापुरम/इटारसी. अक्सर कहा जाता है कि ट्रेन में सफर के दौरान अनजान व्यक्तियों से बात न करें और किसी के भी द्वारा दी गई कोई चीज न खाएं लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग बातों में फंसकर ये गलती कर बैठते हैं और फिर चोरी की वारदात का शिकार हो जाते हैं। इटारसी की पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर चोर को पकड़ा है जो कि काफी शातिर है और ट्रेन में चोरी की वारदातों को अंजाम देने में माहिर है। आरोपी महिलाओं व बुजुर्गों से मिनटों में व्यवहार बना लेता था और फिर उन्हें अपना शिकार बनाकर फरार हो जाता था। आरोपी बकायदा रेल में रिजर्वेशन करके यात्रा करता था जिससे कि उस पर किसी को शक न हो।
6 भाषाएं बोलने में माहिर है शातिर चोर
3 नवंबर को पूजा एक्सप्रेस के एस-4 में सफर कर रहे जितेंद्र पंडित नाम के पैसेंजर ने कल्याण थाने में सफर के दौरान जेवरात चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि किसी ने उन्हें दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और फिर उनके जेवरात लेकर भाग गया। कल्याण थाने ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी इटारसी भेजी थी जिसके बाद इटारसी जीआरपी ने मामले की जांच की और जल्द ही आरोपी शातिर चोर भरत जैन जो कि राजस्थान के पाली का रहने वाला है को गिरफ्तार कर लिया। भरत एक शातिर चोर है जो 6 भाषाएं बोल सकता है। उसके पास से 4 लाख 50 हजार रुपए का माल भी बरामद हुआ है।
देश की 28 जेलों में काट चुका है
शुरुआती जांच में पता चला है कि भरत जैन शातिर चोर है जिसकी तलाश देश के 10 राज्यों की पुलिस कर रही थी। वो पूर्व में देश की 28 जेलों में 12 साल की सजा भी काट चुका है लेकिन जेल से छूटने के बाद एक बार फिर उसने चोरी करना शुरु कर दिया और देश के अलग अलग शहरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। जेल से छूटने के बाद उस पर देश के अलग अलग थानों में 7 केस दर्ज हो चुके हैं। आरोपी रिजर्वेशन कर ट्रेनों में सफर करता था और खासकर महिलाओं व बुजुर्गों को अपना टारगेट बनाता था।
Published on:
10 Dec 2022 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
